चुटकी भर हींग से दूर होती है सेहत से जुड़ी कई परेशानियां, जानें कब और कैसे करें इस्तेमाल...
Hing Use Benefits: हींग सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. आज हम हींग के फायदे के बारे में बताएंगे.
Hing Use Benefits: भारतीय खाने में हींग का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ताकि खाने का स्वाद बढ़ सके. दाल और सब्जी में तड़का लगाने के लिए हींग का इस्तेमाल किया जाता है. हींग सिर्फ खाने का सुगंध ही नहीं बल्कि स्वाद भी बढ़ाता है. आज आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे हींग खाने के फायदे.
इन बीमारियों से निजात दिलाएगा हींग
डाइजेशन के लिए होता है अच्छा
अगर किसी को संबंधी दिक्कत है तो उन्हें हींग का इस्तेमाल करना चाहिए. हींग का पानी पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है. इसे पीने से शरीर से गंदगी निकल जाती है. और डाइजेशन को अच्छा करता है.
बीपी करे कंट्रोल
अगर किसी को बीपी से जुड़ी समस्या है तो उन्हें भी हींग खाना चाहिए या हींग का पानी पीना चाहिए. हींग ब्लड के थक्के को जमने से रोकते हैं. इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. ऐसे में बीपी के मरीज को हींग खानी चाहिए.
वजन घटाने में है असरदार
बढ़ते हुए वजन से परेशाना है तो हींग का पानी पीना शुरू कर दें. हींग का पानी स्लो मेटाबॉलिज्म को मजबूत करता है साथ ही तेजी से वजन घटाता है.
हींग इस्तेमाल करने का तरीका
हींग का पानी बनाकर पीने से सेहत को कई सारे फायदे होते हैं. हींग को पानी में डालकर रोजाना पिएंगे तो इससे सेहत से जुड़ी कई सारी परेशानियां दूर होगी. हींग का पानी बनाना बेहद आसान होता है. इसके लिए सबसे पहले एक गिलास गुनगुना पानी लें और उसमें आधा चम्मच हींग पाउडर मिला लें. इसे खाली पेट पीने से कई फायदे होते हैं.
सिरदर्द में दिलाये आराम
अगर किसी को व्यक्ति को हमेशा में सिरदर्द की समस्या रहती है तो उन्हें हींग का पानी पीना शुरू कर देना चाहिए. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो तुरंत आराम देता है. साथ ही सूजन और ब्लड सेल्स में आराम देता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: इस पेड़ का फल ही नहीं पत्ता भी है रामबाण, कब्ज जैसी बीमारियों को करता है जड़ से खत्म
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )