क्या वाकई कोरोना जैसी तबाही मचा सकता है HMPV वायरस? जान लीजिए आपके लिए कितना है खतरा
एचएमपीवी (HMPV) भले ही फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है लेकिन यह चीन में बड़े ही तेजी से फैल रहा है. दरअससल, ये अपने शुरुआती लक्षण में सांस से जुड़ी गंभीर समस्याएं पैदा करता है.
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसे देखते हुए COVID-19 महामारी के बाद एक और स्वास्थ्य संकट की चिंता बढ़ गई है. चीन के हॉस्पिटल से जुड़े कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें दिख रहा है कि इस फ्लू के कारण हॉस्पिटल में लोगों की संख्या बढ़ रही है. और ज्यादातर लोग सांस से जुड़ी बीमारी से पीड़ित हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि कई वायरस- HMPV, इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 के प्रकोप के कारण अस्पतालों और कब्रिस्तानों में भीड़भाड़ हो गई है.
कोरोना की तरह तबाही मचा सकता है HMPV?
रिपोर्ट्स में एचएमपीवी के तेजी से फैलने का संकेत दिया गया है. जिसके लक्षण फ्लू और कोविड-19 जैसे ही हैं. जिसकी वजह से स्वास्थ्य अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देख सकते हैं कि अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है, जिसमें चीन में आपातकाल की स्थिति बन गई है. कोविड-19 ने पूरी दुनिया को अस्त-व्यस्त कर दिया था. अब महामारी के पांच साल बाद ऐसी स्थिति बनना एक नई महमारी को जन्म दे रहा है.
HMPV को लेकर WHO ने क्या कहा?
हालांकि, किसी भी विश्वसनीय स्रोत ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किसी नई महामारी की सूचना नहीं दी है या कोई आपातकालीन चेतावनी जारी नहीं की है. WHO ने HMPV से संबंधित किसी भी स्वास्थ्य संकट की घोषणा भी नहीं की है.
'अमेरिकन लंग एसोसिएशन' ने मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के गंभीर लक्षण है सांस से जुड़ी समस्या. साल 2001 में नीदरलैंड के रिसर्चर ने सबसे पहले इस फ्लू के बारे में पता लगाया था. साथ ही इसे लेकर यह भी कहा था कि यह एक इंसान से दूसरे इंसान में आसानी से फैलता है. अगर कोई व्यक्ति इससे संक्रमित है तो अगर कोई दूसरा व्यक्ति उसके पास जाएगा तो उसे भी यह बीमारी हो जाएगी. खांसने या छींकने से सांस के जरिए खिलौनों या दरवाज़े के हैंडल या दूषित सतहों को छूने से भी यह बीमारी फैलती है.
संयुक्त राज्य अमेरिका में HMPV वायरस सर्दियों और वसंत के महीनों के दौरान तेजी से फैलता है. इसके कारण सांस लेने में परेशानी होती है. जैसी कि रेस्पिरेटरी सिन्सिटियल वायरस (RSV) और फ्लू के शुरुआती लक्षण होते हैं.
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के लक्षण
खांसी, बुखार, बहती या भरी हुई नाक और गले में खराश शामिल हैं. कुछ व्यक्तियों को घरघराहट और सांस की तकलीफ (डिस्पेनिया) का भी अनुभव हो सकता है.
कुछ मामलों में व्यक्ति के शरीर पर लाल दाने भी निकल सकते हैं
कैसे फैलता है ये फ्लू
बच्चों, बुजुर्गों और कमज़ोर इम्युनिटी वाले व्यक्तियों को एचएमपीवी इंफेक्शन का जोखिम सबसे ज्यादा होता है
यह भी पढ़ें : खाना पकाने में भूलकर भी न करें इस तेल का इस्तेमाल, वरना हो जाएगा कैंसर
वायरस संक्रमित व्यक्ति के साथ निकट संपर्क या दूषित सतहों को छूने से फैलता है.
यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा?
एचएमपीवी आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है जो आम तौर पर 2-5 दिनों के भीतर अपने आप ठीक हो जाते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )