नई दिल्ली: होली के मौके पर अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उन्हें बाद में भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इस बार होली के मौके पर आप कोई गलती ना करें इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. थोड़ी सी सावधानी आपकी होली को ओर भी यादगार बना सकती है.
- रंगों से बाजार सज गया है, जहां एक तरफ फूलों से बनाए गए नेचुरल रंगों की मांग बढ़ी है. वहीं शुद्धता के नाम पर लोग केमिकल युक्त रंग बाजार में बेच रहे हैं जो चेहरे और आंखों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इन मिलावटी रंगों से चर्मरोग तक की समस्या हो सकती हैं. ऐसे में एक्सपर्ट बाजारों में उपलब्ध रंगों के कम इस्तेमाल की सलाह देते हैं. स्किन स्पेशलिस्ट होली पर केमिकल युक्त रंगों से पूरी तरह बचने की सलाह देते हैं.
- आई स्पेशलिस्ट डॉ. शिवम का कहना है कि होली धूमधाम के साथ मनाएं, लेकिन आखों को बचाकर, अगर केमिकल युक्त रंग आखों में चला जाता है तो काफी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. इससे बचने के लिए संभव हो तो चश्मा पहन कर होली खेलें.
- स्किन स्पेशलिस्ट का कहना है कि मिलवाटी रंगों के कारण लोगों के शरीर पर इंफेक्शन हो जाता है, जो छह माह या साल तक परेशान करता है. इन इंफेक्शन से बचने के लिए होली खेलने से पहले पूरे शरीर में कड़वा तेल या कोई चिकनाई युक्त लोशन या क्रीम लगाएं, ताकि चिकनाई होने के कारण शरीर में रंग असर नहीं करेगा.
- यदि इसके बाद भी कोई रंग लगने पर खुजली या कोई तकलीफ होती है तो रंग को साफ पानी से धो लें और क्रीम लगाएं. उसके बाद भी तकलीफ रहती है तो किसी स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लें.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.