Holi Festival 2023: देश के होली के रंगों में सरोबार होता जा रहा है. बाजार में रंगोें की दुकान सज गई हैं. कुछ व्यापारी नेचुरल रंगों को बेच रहे हैं तो कुछ दुकानों पर कैमिकल रंगों की बिक्री कर रहे हैं. प्राकृतिक रंग स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. लेकिन कैमिकल रंगों के साथ दिक्कत यह है कि यह आसानी से छूटते नहीं है. त्वचा को भी गंभीर हानि पहुंचाते हैं. इन रंगों में पाए जाने वाले तत्वों से कैंसर होने तक का खतरा रहता है. कुछ लोग कैमिकल रंगों का प्रयोग करना ही पसंद करते हैं. इससे बाज नहीं आते हैं. ऐसे में लोगों के सामने टेंशन इन रंगों को स्किन से छुड़ाने की रहती है. आज कुछ टिप्स बताएंगे, इससे रंगों का असर स्किन पर बेरंग हो सकता है. बस इसके लिए थोड़ा सा वर्कआउट करना है. 


स्किन पर माइश्चराइजर लगा लें


बाजार में तमाम तरह के माश्चराइजर उपलब्ध हैं. सस्ते और महंगे दामों पर मिल जाते हैं. घरों मंे सर्दियों में अकसर महिलाएं, बच्चे, बड़े सभी इसका प्रयोग करते हैं. यदि होली खेलने का मन है और रंगांे के लगने का डर सता रहा है तो माइश्चराइजर यूज कर बाहर निकलें.  


सनस्क्रीन का भी कर सकते हैं प्रयोग


सन स्क्रीन स्किन को धूप से बचाने का काम करती है. अच्छे ब्रांड की सन स्क्रीन होली खेलने के दौरान धूप से भी बचाएगी. रंग भी उतना असर नहीं करेंगे. 


तेल भी कर सकते हैं प्रयोग


माइश्चराइजर लायक बजट नहीं है या आनन फानन में अरेंज नहीं कर पाए हो तो तेल उपयोगी साबित हो सकता है. चेहरे समेत पूरी बॉडी पर तेल लगाकर बाहर निकलें. इससे स्किन डेमेज होने का डर नहीं सताएगा. 


बाल बचाने के लिए ये करें काम


कैमिकल युक्त रंगों से बालों को नुकसान होने का खतरा रहता है. गुलाल भी नुकसान पहुंचात हैं. इससे बाल बेजान, कमजोर हो सकते हैं. बालों को रंगों से बचाने के लिए टोपी का प्रयोग कर सकते हैं. यह दिखने में थोड़ी पफैंसी लगेगी और होली का आनंद भी पूरा आएगा. 


आंखों पर लगा लें चश्मा


आमतौर पर होली में सरोबार होने के कारण लोग सबकुछ भूल जाते हैं. लोग मुह पर जबरन रंग रगड़ते हैं. आंखें बेहद सेंसटिव पार्ट है. आंखों से रंगों का बचाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए चश्मे का प्रयोग किया जा सकता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:  World Kidney Day 2023: इन 8 पॉइंट्स से तुरंत समझ जाएंगे... आपकी किडनी में कोई दिक्कत तो नहीं है?