Skin Cancer : मुफ्त में मिल रही सूरज की रोशनी यानी धूप को अगर यूं ही बिना मतलब ले रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इससे स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. जी हां, धूप सेहत के लिए जितना फायदेमंद है, उतना ही हानिकारक भी है. सनलाइट में बैठने से जहां विटामिन-डी शरीर को मिलता है.
इससे हड्डियां मजबूत होती है और सेहत को कई फायदे मिलते हैं. वहीं, तेज धूप स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. ज्यादा तेज धूप में बैठने से स्किन कैंसर हो सकता है. हॉलीवुड एक्टर जेसन चेम्बर्स (Jason Chambers) में स्किन कैंसर का खुलासा होने के बाद एक बार फिर धूप और स्किन कैंसर को लेकर चर्चा बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा
हॉलीवुड एक्टर को स्किन कैंसर
जेसन चेम्बर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें एक तरह का स्किन कैंसर हो गया है. उन्होंने लिखा- 'मैं एक ऐसा इंसान हूं, जिसने पूरी ज़िंदगी धूप में बिताया. बचपन में धूप में खलता और समुद्र में काम करता था. मुझे कभी पता ही नहीं चला कि मेरे ऊपर आ रही सूरज की किरणें किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकती हैं. मुझे धूप में रहना पसंद है, क्योंकि मैं सेहत के लिए इसके फायदे (Sunlight Benefits) जानता हूं. लेकिन हर चीज की एक लिमिट होती है, धूप लेने में भी संतुलन रखना चाहिए. वरना ये स्किन कैंसर का कारण बन सकता है.'
स्किन पर दिखने लगा था लक्षण
जेसन चेम्बर्स ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी स्किन पर एक धब्बा नजर आया, जिसे मामूली समझकर उन्होंने इग्नोर कर दिया लेकिन 6 महीने बाद यही धब्बा स्किन कैंसर (Skin Cancer) में बदल गया. अब डॉक्टरों ने उन्हें जल्द से जल्द इसका इलाज कराने को कहा है. एक्टर की बायोप्सी (Biopsy) हुई है और वह अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. जेसन चेम्बर्स ने अपने फैंस से सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो गलती उन्होंने कि, उसे लोग न करें. अच्छे और केमिकल-फ्री सनस्क्रिन का इस्तेमाल करें, ताकि धूप के नुकसान से बच सकें.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
धूप से स्किन कैंसर का खतरा कैसे
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब कोई सूरज की अल्ट्रावॉयलेट (UV) किरणों के संपर्क में आता है, तब स्किन की सेल्स को गंभीर तरह से नुकसान पहुंचता है, इससे स्किन कैंसर का खतरा बढ़ता है. स्किन कैंसर कई तरह के होते हैं. इनमें बेसल सेल कार्सिनोमा, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और मेलेनोमा स्किन कैंसर की चपेट में सबसे ज्यादा लोग आते हैं. बेसल सेल कार्सिनोमा धूप में रहने से चेहरे, हाथ और गर्दन पर भी हो सकता है. वहीं, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा कान, होंठ और हाथ में हो सकता है. ऐसे में हर मौसम में धूप से अपनी स्किन की सुरक्षा करनी चाहिए. ज्यादा तेज धूप में जाने से बचना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें