Britney Spears: इस बीमारी से जूझ रहीं पॉप सिंगर Britney Spears, जानें क्या-क्या झेल रही तकलीफें
हॉलीवुड पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स एक ऐसी बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से हफ्ते में सिर्फ तीन बार ही बिस्तर से उठ पाती हैं. इसमें उन्हें कई तरह की प्रॉब्लम्स होती हैं.
Britney Spears Disease: पॉप सेंसेशन ब्रिटनी स्पीयर्स एक लाइलाज बीमारी की चपेट में आ गई हैं. हॉलीवुड पॉप सिंगर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर खुद इसकी जानकारी दी. एक डांस वीडियो में उन्होंने बताया कि वो (Britney Spears) एक ऐसी बीमारी से जूध रही हैं, जिसका कोई इलाज नहीं है. उन्होंने फैंस से उनके ठीक होने की प्रार्थना करने की अपील की है. ऐसे में आइए जानते हैं पॉपुलर सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स को आखिर कौन सी बीमारी हुई है और यह कितनी खतरनाक है...
ब्रिटनी स्पीयर्स को कौन सी बीमारी
पॉप सिंगर ने पताया कि उनकी बॉडी के राइट साइड की नर्व डैमेज हो गई है. ये बीमारी तब होती है, जब दिमाग तक ऑक्सीजन की सही सप्लाई नहीं हो पाती है. इस कंडीशन में दिमाग काम करना ही बंद कर देता है. नर्व डैमेजहोने से शरीर के अंग सुन्न पड़ जाते हैं.
ब्रिटनी स्पीयर्स को इस बीमारी से क्या समस्याएं आती हैं
हॉलीवुड सिंगर ने बताया कि 'मैं हफ्ते में 3 बार बिस्तर से उठती हूं और मेरे हाथ पूरी तरह सुन्न रहते हैं. शरीर के राइट साइड में गर्दन तक पिन या सुइयों चुभने जैसा महसूस होता है.' उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'ये फनी डांस तब करती हूं, जब दर्द नहीं होता है. ऐसा लगता है कि मेरा मन उस जगह चला गया है, जहां मेरा बचपना जिंदा है. अब में पहले की तरह मूव नहीं कर पाती हूं. बस मेरे भरोसे ने मुझे ताकत दी है. भगवान की दया से मैंने इसका इलाज ढूंढ लिया है.'
खुद को खुश रखने क्या करती हैं पॉप सिंगर
ब्रिटनी स्पीयर्स ने बताया कि 'जब मुझे पता चलता है कि ऑक्सीजन मेरे दिमाग के अंदर मेरी गर्दन के जरिए जा रहा है, मेरी आंखे पहले से ज्यादा खुल जाती हैं और मैं सिर भी अच्छे से उठा पाती हूं. अब पहले से अच्छा महसूस करती हूं, सांस भी ले सकती हूं, डांस भी कर सकती हूं.' बता दें कि कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी इस बीमारी की जानकारी अपने फैंस को दी थी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )