Ear Pain in Kids: बारिश के मौसम में जुकाम और सर्दी से अक्सर कान में दर्द होने लगता है. कई बार कान में पानी चला जाता है जिससे कान में वैक्स फूल जाती है और दर्द होने लगता है. कान का दर्द रात के वक्त और तेज हो जाता है. कई बार बच्चों को कान में तेज दर्द होने पर वो बहुत रोते हैं. ऐसे में समझ नहीं आता क्या करें. रात में अगर कभी बच्चे के कान में दर्द हो तो आपको कान दर्द ठीक करने के कुछ घरेलू नुस्खे जरूर पता होने चाहिए. इससे कान के दर्द में थोड़े वक्त के लिए आराम पड़ जाएगा. आज हम आपको कान का दर्द ठीक करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं. इससे बच्चे को कान दर्द में तुरंत राहत मिल जाएगी.


कान का दर्द ठीक करने के घरेलू उपाय 


1- तुलसी का रस- अगर बच्चे को अचानक रात में कान में दर्द हो और आपके पास कोई दवा न हो तो घर में लगा तुलसी का पौधा काम आएगा. आप तुलसी के पत्ते लेकर हल्का सा कूट लें अब इन पत्तों को किसी साफ और पतले कपड़े में रखकर दबाकर रस निकाल लें. तुलसी के रस की 1-2 बूंद कान में डाल दें. इससे दर्द बंद हो जाएगा.
2- ऑलिव ऑयल- कान में दर्द होने पर आप ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑलिव आयल को थोड़ा गर्म कर लें. अब कॉटन की मदद से कान में 1-2 बूंद तेल डालें और फिर कान में कॉटन लगा दें. इससे दर्द में थोड़ी देर में आराम मिल जाएगा. 
3- लहसुन और सरसों का तेल- कान में दर्द होने पर लहसुन डालकर सरसों का तेल गर्म कर लें. अब इस तेल को कान में डाल दें इससे दर्द में आराम मिलेगा. इससे कान में होने वाला संक्रमण भी दूर हो जाएगा. 
4- प्याज का रस- कान में दर्द होता है तो खाना-पीना कुछ भी अच्छा नहीं लगता. रात में ये दर्द और तेज हो जाता है. ऐसे में अगर आपको कोई दवा समझ न आए तो आप कान में प्याज के रस की कुछ बूंदे हल्की गर्म करके डाल दें. इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कान दर्द में आराम देता है. 
5- सिकाई करें- अगर आपको इनमें से कोई उपाय नहीं करना तो आप सिर्फ सिकाई करके भी आराम पा सकते हैं. कान में दर्द होने पर उस जगह पर सिकाई करें. इससे दर्द में आराम मिलेगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Parenting Tips: छोटे बच्चों के सामने कभी ना करें गलतियां, कहीं आप ही पर ना पड़ जाए भारी