एक्सप्लोरर
Health Tips: बहती नाक और सर्दी के लिए डॉक्टर के पास न भागें, इन घरेलू चीजों से भी मिल सकती है राहत
Health Tips:बच्चों के अलावा बड़ों को भी बहती नाक बहुत परेशान करती है. ऐसे हालात में लगता है कि जल्दी से राहत मिल जाए. जिसकी खातिर जल्दबाजी में डॉक्टर के पास भागदौड़ शुरू हो जात है.
![Health Tips: बहती नाक और सर्दी के लिए डॉक्टर के पास न भागें, इन घरेलू चीजों से भी मिल सकती है राहत Home remedies for running nose and cold Health Tips: बहती नाक और सर्दी के लिए डॉक्टर के पास न भागें, इन घरेलू चीजों से भी मिल सकती है राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/13/8e9fa03527c91f76a9feff4ce543bf3e1673619196586506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नाक बहने को रोकने के घरेलू नुस्खे
Home Remedies For Running Nose: सर्दी में वायरल इंफेक्शन जितना परेशान करता है उतनी ही मुसीबत बहती हुई नाक भी करती है. खासतौर से बच्चों में ये समस्या आम है. टेम्प्रेचर जरा भी कम हुआ नहीं कि उनकी नाक बहने लगती है. साथ में सर्दी और खांसी भी जकड़ लेती है. बच्चों के अलावा बड़ों को भी बहती नाक बहुत परेशान करती है. ऐसे हालात में लगता है कि जल्दी से राहत मिल जाए. जिसकी खातिर जल्दबाजी में डॉक्टर के पास भागदौड़ शुरू हो जात है. लेकिन ऐसी हालत में घबराने की जगह कुछ घरेलू उपाय आजमा कर जरूर देखें. ये ऐसे उपाय हैं जो आपको बहती नाक से आसानी से राहत दे सकते हैं.
शहद और अदरक
शहद और अदरक बहुत पुराना नुस्खा है. जिसे जांचा और परखा हुआ भी कहा जाता है. अदरक को घिस कर उसका रस चम्मच में ले लें. इसमें थोड़ा सा शहद मिक्स करें. थोड़ी थोड़ी देर में इस मिश्रण को खाते रहें. आपको या बच्चे को राहत मिलेगी.
सरसों का गुनगुना तेल
सरसों के तेल को गर्म करें. इसमें लहसुन की कली और जीरा डाल लें. इस तेल से छाती, पीठ और सिर की मसाज करें. सरसों का तेल भी गर्माहट देता है.
कई लोग नाक में भी सरसों का तेल डालते हैं. लेकिन ये उपाय तभी आजमाएं जब आपको इससे कोई एलर्जी या तकलीफ न हो.
जायफल
जायफल को किस कर या उसका पाउडर बनाकर दूध में मिलाएं. दूध को अच्छे से उबालें. कुछ दिन ये दूध पिएं. आपको मौसमी तकलीफों से आसानी से राहत मिलेगी.
तुलसी की चाय
तुलसी की चाय भी शरीर की गर्माहट बनाए रखने और बहती नाक को रोकने के काम आती है. आप चाय में तुलसी डालें और उसे अच्छे से उबाल लें. इस चाय को थोड़ा गर्म गर्म ही पिएं. इससे जमा हुआ जुकाम भी ठीक होने लगेगा.
भाप लें
नाक बहती हुई हो या कफ हो, दोनों ही तकलीफों में भाप लेना बहुत फायदेमंद है. ये पूरे नोजल ट्रेक को क्लीन करता है. रात में सोने से पहले भाप लें. इसके बाद सरसों का तेल, छाती पर लगाएं और सो जाएं. आपको कुछ ही दिन में राहत मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें
https://www.abplive.com/lifestyle/health/exam-season-how-parents-can-keep-children-stress-free-during-exams-learn-tips-2307256/amp
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)