पेट में दर्द की होने की कोई एक वजह नहीं होती. आपको अपच के कारण भी यह समस्या हो सकती है और गैस के कारण भी. कई बार कुछ उल्टा-सीधी खा लिया जाता है तब भी पेट में दर्द की समस्या हो जाती है. कभी पेट ठीक से साफ नहीं हो पाता है तो इस स्थिति में भी पेट में दर्द परेशान करने लगता है. आपके पेट में हो रहे दर्द की चाहे जो भी वजह हो, यहां बताया जा रहा घरेलू नुस्खा आपके बहुत काम आने वाला है...


ऐसे बनाएं अजवाइन फैंटा 


पेट और पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में अजवाइन बहुत प्रभावी होती है. आपको जब भी पेट दर्द या अपच की समस्या हो तो आप अजवाइन फैंटा का उपयोग कर सकते हैं. इसे बनाने की विधि यह है...



  • 20 ग्राम पिसी हुई अजवाइन ले लें (अजवाइन चूर्ण)

  • 1 गिलास पानी को गर्म कर लें. 

  • गर्म पानी में अजवाइन पाउडर मिल लें

  • स्वाद के अनुसार काला नमक मिलाएं.

  • इस मिक्स को 10 से 15 मिनट तक रखा रहने दें.

  • अब चम्मच से तीनों चीजों को मिक्स करने के बाद छान लें.

  • आपका अजवाइन फैंटा तैयार है. इसे 10 एमएल लें और दवाई की तरह पिएं. आपका पेट दर्द और मरोड़ गायब हो जाएंगे.


इस समय ना करें सेवन



  • एक बार में 10 एमएल से ज्यादा अजवाइन फैंटा का सेवन ना करें.

  • यदि आपको पेट दर्द लूज मोशन के कारण हो रहा हो तो अजवाइन फैंटा का उपयोग ना करें. यह समस्या को बढ़ा सकता है.

  • पीरियड्स के दौरान आप इसका सेवन सीमित मात्रा में कर सकती हैं.

  • जब बहुत अधिक गर्मी का मौसम हो या आपको एसिडिटी की समस्या हो रही हो तो अजवाइन फैंटा के उपयोग से बचना चाहिए.

  • पेट दर्द की स्थिति में खाली पेट अजवाइन फैंटा का उपयोग ना करें. एसिडिटी हो सकती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: हर घर में जरूर होनी चाहिए ये आयुर्वेदिक औषधियां, अंग्रेजी दवाओं का शानदार रिप्लेसमेंट
यह भी पढ़ें: स्वादिष्ट और गुणकारी होते हैं भगवान शिव को चढ़ाए जानेवाले चौलाई के लड्डू, इन्हें खाने से मिलते हैं गजब के फायदे