अनचाहे मस्सों को दूर करने के लिए बस एक आलू ही काफी है! जानें इस्तेमाल करने का तरीका
चेहरा, गर्दन, हाथ, पैर, पीठ पर मस्सा होने से खराब होने लगता है. अगर आप भी मस्सा की परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप इन घरेलू टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
![अनचाहे मस्सों को दूर करने के लिए बस एक आलू ही काफी है! जानें इस्तेमाल करने का तरीका Home Remedies for Warts You Can Try Today अनचाहे मस्सों को दूर करने के लिए बस एक आलू ही काफी है! जानें इस्तेमाल करने का तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/b4a739d33d6e54be696cdd5fb1fe9aa71685173354050593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गलत जगह पर मस्सा होने से पूरा चेहरा खराब लगने लगता है.जैसे- चेहरा, गर्दन, हाथ, पैर, पीठ पर मस्सा होने से खराब होने लगता है. अगर आप भी मस्सा की परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप इन घरेलू टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. हालांकि यह ऐसी आयुर्वेदिक उपाय है जिसके इस्तेमाल करने से आपके मस्सों से छुटकारा किया जा सकता है.
मस्सों को हटाने का घरेलू उपाय
सेब का सिरका
सेब का सिरका इस्तेमाल करने से आपका मस्सा जड़ से खत्म हो जाएगा. आप 3 दिन के लिए मस्सों पर ये लगाएं इससे ठीक हो जाएगा. सेब का सिरका इस्तेमाल करने से मस्सा का रंग गहरा हो जाएगा और फिर स्किन सूखकर निकल जाएगी. अगर कोई जलन हो रही है तो आप एलोवेरा का जैल का इस्तेमाल करके मस्सा धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा.
लहसुन की कलियां
मस्सों को जड़ से हटाने के लिए लहसुन की कलियों को पीसकर ला लें साथ ही लहसुन के कलियों को मस्सों पर रगड़ें. इसका पेस्ट बनाकर मस्सों पर लगा लें. लगातार ऐसा करने से मस्सा अपने आप गिर जाएगा.
नींबू का रस
मस्सों पर आप नींबू का रस लगा लें. एक रूई को लें उसे नींबू के रस में डूबाकर उसके मस्से में लगाएं. ऐसा लगातार करने से आपका मस्सा गिर जाएगा.
आलू का रस
आलू को काटकर मस्सा पर रगड़े और ऐसा लगातार 10 दिन तक करने से एक समय के बाद आपका मस्सा गिर जाएगा. आप एक काम और कर सकते हैं. सबसे पहले आप आलू का रस निकाल लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर उसके मस्सों पर लगाकर रखें.
कैस्टर ऑयल
कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से भी आप मस्सा को गायब कर सकते हैं. इसके ऊपर बेकिंग पाउडर भी मिला सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मार्केट में मिलने वाले धनिया पाउडर असली है या नकली, आराम से घर बैठे कर सकते हैं पता
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)