हिप्स या कूल्हों में दर्द किसी भी इंसान को किसी भी कारण से हो सकता है. आजकल घंटों बैठकर काम करने की वजह से भी लोगों में यह समस्या होने लगी है. यह दर्द काफी परेशान करने वाला होता है, जिससे हर व्यक्ति छुटकारा पाना चाहता है. कई बार आर्थराइटिस या बुढ़ापे के कारण भी यह समस्या लोगों को परेशान कर सकती है. अक्सर इस दर्द से राहत पाने के लिए लोग दवाओं का सेवन करते है. आइए आज हम आपको ऐसे कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने कूल्हों के दर्द से राहत पा सकते हैं.

ऐसे पाएं कूल्हों के दर्द से छुटकारा-


व्यायाम करें
कई ऐसे व्यायाम होते हैं, जिनसे आप जोड़ों के दर्द, कमर दर्द और कूल्हों के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं. बशर्ते आप इन एक्सरसाइज को सही तरीके से करें. इसके लिए आप हल्की-फुल्की कसरत, स्ट्रैचिंग करें. आप अपने कूल्हे की तुलना में अपने टखने या घुटने को आसानी से ऊपर उठा सकते है, मगर यह अभी भी संभव है.कूल्हों की मालिश करें
अगर आपके कूल्हों के दर्द से परेशान हैं, तो आप रोजाना कूल्हों की मसाज करवाकर इसके दर्द से काफी हद तक राहत पा सकते है. इसके अलावा अगर आपको किसी भी जोड़ या कमर में भी दर्द हो रहा हो तो आप हर रोज मालिश करवाएं, इससे आपकी हड्डियों और मांसपेशियों को आराम मिलता है. इसके लिए आप सरसों के तेल में थोड़ा लहसुन डालकर गर्म करें और फिर मालिश करें.

बर्फ से सिकाई करें
अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन या दर्द हो रहा है, तो बर्फ की सिकाई से उसको कम किया जा सकता है, ऐसे में आप कूल्हों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए भी बर्फ की सिकाई का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप एक तौलिए में बर्फ डालकर रोजाना अपने कूल्हों की सिकाई करें. कुछ ही दिनों में आपका दर्द खत्म हो जाएगा.

हल्दी वाला दूध पीएं
अगर आपके शरीर में किसी भी जगह दर्द या सूजन है, तो इसको दूर करने के लिए हल्दी बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है. ऐसे में आप कूल्हों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप दूध में हल्दी मिलाकर पिएं. इससे आपको दर्द में बेहद आराम महसूस होगा.

ये न करें कूल्हों के दर्द में
अगर आपके कूल्हों में दर्द है, तो आप दौड़ने से दूरी बनाए रखें.
ऐसी एक्सरसाइज जिनमें आपके पैरों को आपके शरीर से दूर ले जाना शामिल है न करें.
भारी वजन के साथ स्क्वेट्स न करें.

Chanakya Niti: परीक्षा में अगर सफल होना है तो इन बातों को कभी नहीं भूलना चाहिए