How To Get Rid Of Bhang Hangover: होली के मस्ती में भांग खाने का भी खूब चलन है. कुछ लोग ठंडाई में भांग डालकर खाते हैं, तो कुछ लोग गुजिया में डाल कर खा लेते हैं. मस्ती मजाक में थोड़ा बहुत भांग खाना चल जाता है लेकिन अगर कोई जरूरत से ज्यादा खा ले तो ये सेहत के लिए काफी खतरनाक हो जाता है. इसे उतारना काफी मुश्किल हो जाता है. नशा एक बार चल जाए तो इंसान का खुद पर कोई काबू नहीं रहता. इससे कई समस्या भी होती है. जैसे सुस्ती, सिर दर्द,  उल्टी,  चक्कर और इससे कामकाज भी प्रभावित होता है ऐसे में अगर आपने भी होली में जमकर भांग का सेवन कर लिया है या आपके दोस्तों या घर के किसी सदस्य ने भांग का सेवन कर लिया है और नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा है तो हम आपको कुछ घरेलू टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप हैंगओवर को उतार सकते हैं. जानते हैं इन टिप्स के बारे में.


खट्टे चीज़ों का सेवन-भांग का नशा उतारने के लिए आप खट्टी चीजों का सेवन करें. ये नशा उतारने के लिए फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि खट्टी चीजों में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो नशा बढ़ाने वाले केमिकल्स को बेअसर करते हैं. ऐसे में आप नींबू पानी पिए, नींबू चाटे, मौसंबी का जूस, संतरे का रस या फिर नींबू का अचार का सेवन करें. इससे नशा जल्दी उतर जाएगा. इमली भी खट्टा पदार्थ है इसे नशा उतारने के लिए सेवन किया जा सकता है. इसके लिए आप एक कटोरी में इमली भिगोकर रख दें, फिर इसे मथ कर पानी निकाल लें. अब इस पानी में गुड़ मिलाकर पी जाएं इससे नशा जल्दी उतर जाएगा.


नारियल पानी का सेवन- आप नारियल पानी का भी सेवन कर सकते हैं. खट्टे फलों की तरह नारियल के पानी में भी एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो नशीले पदार्थ से निकलने वाले केमिकल के असर को खत्म करते हैं.


अदरक का सेवन-अदरक का सेवन भी भांग के नशे को बेअसर कर सकता है. इसके लिए अदरक का एक टुकड़ा छील लें. अब इसे मुंह में रखकर धीरे-धीरे चूसें. इससे भी नशा धीरे-धीरे खत्म हो सकता है. आप चाहे तो अदरक की चाय बनाकर भी पी सकते हैं.


देसी घी-अगर किसी को नशा बहुत ज्यादा झड़ गया है तो उसे देसी घी पिला दें. ऐसा करने से उल्टी शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे भांग का नशा उतर जाएगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.