Forehead Tanning: गर्मियों में खूबसूरत और बेदाग स्किन पाना कठिन होता है. क्योंकि गर्मी के मौसम में सूरज की तेज किरणे हमारे स्किन को कई तरह से नुकसान पहुंचती है. इसके अलावा धूल और मिट्टी के सीधे संपर्क में आने से भी स्किन की समस्या होती है. कुछ लोगों के माथे पर जबरदस्त टैनिंग हो जाती है. तमाम स्किन केयर प्रोडक्ट उसे करने के बाद भी माथा काला नजर आता है. ऐसे में हम आपको कुछ आसान तरीका बता रहे हैं, इसके इस्तेमाल से आप माथे की डार्कनेस रिमूव करके त्वचा पर निखार ला सकते हैं. आईए जानते हैं वो कौन से तरीके हैं.


माथे की टैनिंग दूर करने के उपाय


हल्दी-हल्दी अपने एंटीसेप्टिक के एंटीबैक्टीरियल और रंगत निखारने वाले गुण के लिए जाना जाता है. ऐसे में अगर आपके माथे पर जबरदस्त टैनिंग हो गई है तो आप इसका इस्तेमाल करके कालेपन को दूर कर सकते हैं. इसके लिए कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर माथे पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें. फिर हल्के हाथों से रगड़ कर साफ कर लें. ऐसा नियमित रूप से करने से आपके माथे की टैनिंग दूर हो जाएगी.


शहद और नींबू-माथे की टैनिंग दूर करने के लिए आप शहद और नींबू का मिश्रण भी लगा सकते हैं. एक चम्मच नींबू के रस को एक चम्मच शहद में मिला लें और उंगलियों की मदद से इसे सिर पर लगाकर एक घंटा छोड़ दें. यह टैनिंग को हल्का कर देता है. दरअसल नींबू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जो मैल को हटाकर स्किन के टोन को सही करता है.


बेसन और हल्दी-बेसन और हल्दी न सिर्फ त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करता है, बल्कि टैनिंग को भी दूर करता है, इसके लिए आप एक कटोरी में दो चम्मच बेसन ले लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लें. इसे आप पानी या दूध के साथ मिक्स करके पैक बना लें. अब माथे पर इसे लगाकर 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें. ये स्किन को एक्स्पोलिएट करेगा. डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे और टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी.


बादाम का तेल- बादाम का तेल भी टैनिंग हटाने में मदद कर सकता है. इसके लिए आप एक कटोरी में बादाम का एक चम्मच तेल, शहद और दूध का पाउडर मिलाएं. इस पेस्ट को अपने माथे पर लगा लें और सूखने के लिए छोड़ दें. फिर रगड़कर माथे को साफ कर लें. नियमित रूप से ऐसा करने पर माथे का कालापन कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगा.


कच्चा दूध - आप कच्चे दूध में गुलाब जल को मिलकर भी माथे पर लगा सकते हैं. यह टैनिंग दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. क्योंकि दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है लैक्टिक एसिड त्वचा की रंगत में सुधार करने और कालेपन को दूर करने में मदद कर सकता है.


खीरा-खीरे का रस भी टैनिंग की समस्या को दूर कर सकता है. खीरे में विटामिन सी की मात्रा होती है, जो त्वचा के ग्लो को बढ़ावा देता है. ऐसे में खीरे का रस नियमित रूप से माथे पर लगाने से टैनिंग की समस्या दूर हो सकती है.


यह भी पढ़ें