Alcohol Side Effect: शराब पीने से होते हैं ये नुकसान, जानिए शराब की लत कैसे छुड़ाएं
Stop Drinking Alcohol: शराब पीने की लत लग जाए तो इसे छुड़ाना आसान नहीं है. शराब पीने से नुकसान पता होते हुए भी लोग इसकी लत नहीं छोड़ पाते हैं. इन घरेलू नुस्खों से शराब की लत छोड़ने में मदद मिलेगी.
![Alcohol Side Effect: शराब पीने से होते हैं ये नुकसान, जानिए शराब की लत कैसे छुड़ाएं Home Remedies To Stop Drink Alcohol Habit Natural Way To Stop Drinking Alcohol Side Effect: शराब पीने से होते हैं ये नुकसान, जानिए शराब की लत कैसे छुड़ाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/a38fbc64eac82338a784a8d577389035_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How Can Quit Alcohol: स्वास्थ्य के लिए शराब बेहद हानिकारक है. दिल और लिवर पर एल्कोहल का बुरा असर पड़ता है. धीरे-धीरे शराब पीने से शरीर के हर अंग पर असर पड़ता है. इससे पूरा शरीर प्रभावित होता है. ज्यादा शराब पीने से शरीर में डिहाइड्रेट की समस्या होने लगती है. शराब के नुकसान लोगों को पता होते हुए भी इसकी लत छोड़ना आसान नहीं होता है. हालांकि कुछ घरेलू उपाय आपको अल्कोहल का नशा छोड़ने में मदद कर सकते हैं. जानिए शराब के नुकसान और शराब की लत कैसे छुडाएं.
शराब के नुकसान (Side Effects Of Alcohol)
- मानसिक बीमारियों का खतरा बढ़ता है
- शराब से तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है
- शराब पीने से लिवर डैमेज होता है
- शराब पीने से डिहाइड्रेशन और पेट की बीमारियां होती हैं
- ज्यादा एक्लकोहल से हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ता है
- शराब की लत कैंसर की भी वजह बन सकती है
- शराब पीने से लिवर सिरोसिस की समस्या हो सकती है
शराब की लत कैसे छुड़ाएं
1- किशमिश- शराब की लत छुड़ाने के लिए आप किशमिश का इस्तेमाल करें. अगर आपको शराब पीने का मन करे तो आप उस वक्त किशमिश खा सकते हैं. 4-5 किशमिश खाने से शराब पीने की चाहत कम होगी और आपको लत छुड़ाने में मदद मिलेगी.
2- खजूर- शराब पीने की लत छुड़ाने के लिए आप खजूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. शराब छोड़ने की लत के लिए खजूर का पानी पीने की सलाह दी जाती है. इसके लिए खजूर को कद्दूकस कर लें और इसे पानी में मिक्स कर लें. इस पानी को दिन में 2-3 बार पिएं.
3- गाजर का जूस- शराब छोड़ने के लिए गाजर का जूस पीने की सलाह दी जाती है. इससे शराब की लत छोड़ने में मदद मिलती है. आप सेब का जूस भी पी सकते हैं. दिन में 2-3 बार एप्पल जूस पीने से शराब की लत छोड़ने में मदद मिलेगी.
4- तुलसी के पत्ते- तुलसी एक आयुर्वेदित औषधि है. शराब की लत छोड़ने के लिए तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करें. इससे शराब पीने तीव्र इच्छा कम होती है. तुलसी में एंटी-इन्फ्लेमेट्री और एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं. जिससे बॉडी डिटॉक्स भी होती है.
5- अश्वगंधा- शराब की लत छुड़ाने के लिए अश्वगंधा का भी इस्तेमाल किया जाता है. रोजाना दूध में एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण मिलाकर सेवन करने से शराब पीने की आदत से छुटकारा पाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Silent Killer है ये कैंसर, लक्षण दिखते ही जांच जरूर कराएं
यह भी पढ़ें: Covid-19: कोरोना का कौन सा Symptom कर रहा ज्यादा परेशान, यहां जानिए
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)