Health Tips: रहती है Low Blood Pressure की शिकायत तो करें ये उपाय, जल्द मिलेगा आराम
अगर आपका भी ब्लड प्रेशर लो रहता है तो कुछ घरेलू तरीके अपनाकर आप इस समस्या को कुछ हद तक कम कर सकते हैं.
Home remedies for low blood pressure: ब्लड प्रेशर हाई होने पर तो बहुत सी दवाएं ली जा सकती हैं लेकिन ब्लड प्रेशर लो होने पर ज्यादा विकल्प उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि बढ़े बीपी की तरह कम बीपी से भी तमाम तरह की स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती हैं इसलिए इसे इग्नोर न करें. बीपी कम होने पर चक्कर आना, बेहोशी छाना, कमजोरी लगना जैसी समस्या महसूस होती है. ब्लड प्रेशर कम होने से दिमाग में ऑक्सीजन ठीक से नहीं पहुंचता और बहुत सी न्यूरोलॉजिकल और हार्ट रिलेटेड प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. कुछ घरेलू उपाय करके आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.
ब्लैक कॉफी –
लो बीपी के लिए ब्लैक कॉफी काफी उपयोगी मानी जाती है. इसे बनाने के लिए एक ग्लास पानी को उबालें और उसमें एक या दो चम्मच कॉफी पाउडर डालें. एक बार उबाल आने पर गैस बंद कर दें, छानें और पिएं. आप चाहें तो कॉफी में दूध भी डाल सकते हैं अगर आपको ब्लैक कॉफी पसंद नहीं.
तुलसी का पानी –
ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने के लिए रोज एक ग्लास तुलसी का पानी पीना अच्छा उपाय है. इसके लिए एक ग्लास पानी गैस पर चढ़ाएं और जब पानी उबलने लगे तो इसमें पांच या छ: तुलसी की पत्तियां धोकर डाल दें. करीब पांच मिनट पानी उबलने दें और छानकर पी लें.
आप चाहें तो तुलसी की पांच-सात पत्तियां रोज चबाकर भी खा सकते हैं. इससे भी लो ब्लड प्रेशर की समस्या ठीक होती है.
नमक का पानी –
लो बीपी में नमक खाने की सलाह भी दी जाती है आप इसे पानी में मिलाकर भी ले सकते हैं. एक ग्लास पानी में आधा चम्मच सेंधा नमक मिलाएं और पिएं. अगर समस्या लगे तो नमक को दवा की तरह फांककर भी पानी पी सकते हैं.
बादाम का पेस्ट –
बादाम बाकी ड्राय फ्रूट्स की तुलना में लो बीपी में बहुत कारगर साबित होते हैं. इन्हें फुलाकर तो खाया ही जा सकता है इसके साथ ही रातभर बादाम फुलाकर सुबह इनका पेस्ट बनाकर खाने से लो ब्लड प्रेशर से निपटने में मदद होती है.
यह भी पढ़ें:
Health and Fitness Tips: पोहा (Poha) खाने से खून की कमी होती है दूर, जानें इसके गजब फायदे
Health Care Tips: Black Grapes खाने से Hair Fall की समस्या होती है दूर, जानें इसके चमत्कारी फायदे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )