त्योहार के काम के चक्कर में पार्लर जानें का नहीं है समय, इन तरीकों से स्किन पर लाएं ग्लो
Skin Care: चेहरे पर निखार पाने के लिए स्किन की देखभाल करना बहुत ही जरूरी है. अगर आप त्योहार के काम से काफी ज्यादा बिजी हैं तो कुछ उपायों से अपने चेहरे पर चमक आ सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार उपायों के बारे में-
Homemade Pack: त्योहार के सीजन में महिलाओं को काफी ज्यादा काम होता है। खासतौर पर दिवाली और छठ जैसे त्योहार में घर की साफ-सफाई से लेकर खरीददारी और तरह-तरह के पकवान बनाने होते हैं, जिसकी वजह से महिलाओं के पास खुद के लिए समय काफी कम होता है. इसलिए जब त्योहार आ जाता है तो उनका चेहरा काफी ज्यादा थका हुआ सा नजर आता है. अगर आपको भी त्योहार के कामों से छुट्टी नहीं मिल पा रही है तो परेशान न हों. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आप अपने चेहरे पर पार्लर जैसा निखार पा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार उपायों के बारे में-
घर पर लगाएं चावल के आटे से बनाएं लेप
त्योहार में खुद का लुक बेहतर करने के लिए चेहरे पर चावल के आटे का लेप लगाएं. इसके लिए 1 चम्मच चावल का आटा लें. इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करें. इसके बाद थोड़ा सा गुलाबजल इसमें डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए सूखने दें. जब पेस्ट चेहरे से सूख जाए तो अपने चेहरे को धो लें. इसके बाड चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा.
चेहरे पर लगाएं सफेद तिल का फेस पैक
चेहरे पर सफेद तिल का फेस पैक लगाने से आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगेगा. इसके लिए सफेद तिल को अच्छी तरह से पीस लें. अब इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिक्स करके इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इस लेप को चेहरे पर लगाने से आपके स्किन की ड्राईनेस दूर होगी. साथ ही सर्दियों में भी चेहरा खिल उठेगा.
केले का फेसपैक लगाएं
धूप में निकलने के दौरान अगर आपको टैनिंग की परेशानी काफी ज्यादा होती है तो केले का फेसपैक आपके लिए काफी असरदार हो सकता है. इसके लिए पके हुए केले को अच्छे से मैश कर लें. अब इसमें एक चम्मच आटा और बेसन मिक्स करें. इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाएं. बाद में इसे रगड़कर निकाल लें. इससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ेगी.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )