Homemade Sugar Scrub: डेड स्किन हटाने के लिए आपने न जाने कितने ही रुपये पार्लर में खर्च किए होंगे. क्या आपको पता है कि आप घर में रखी चीनी की मदद से ही अपने चेहरे की स्किन की डेड स्किन को मिनटों में हटा सकते हैं. आज हम आपको चीनी से बनने वाली कुछ स्क्रब के बारे में बताएंगे जिन्हें आप घर पर ही बड़े आसानी से तैयार कर सकती हैं.


हमारे स्किन पर धूप, धूल और गंदगी के कारण इन्हें काफी नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में स्किन को और भी ज्यादा केयर की जरूर होती है. आप इन परेशानियों से निपटनके के लिए जरूरी नहीं कि पार्लर में जाकर पैसे खर्च करें इसके लिए आप घर पर ही केयर कर सकते हैं. चेहरे पर जमी काले रंग की पैच यानि की डेड स्किन(Dead Skin) को हटाने के लिए आपको इन्हें एक्सफोलिएट(Exfloaite) करने की जरूरत है जिसे आप घर पर बनाए चीनी के स्क्रब (Sugar Scrub) से हटा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन स्क्रब को आप घर पर कैसे तैयार कर सकते हैं.


कोकोनट ऑयल और चीनी
इस स्क्रब को बनाने के लिए चीनी, कोकोनट ऑयल और विटामिन ई के तेल को एक साथ मिला लें और एक टाइट जार में रख दें. चेहरे को साफ कर के आप इस मिश्रण से स्क्रब करें. डेड स्किन कुछ ही दिनों में धीरे धीरे हटती नजर आएगी.


चीनी और ग्रीन टी
इस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले टी बैग्स गर्म पानी में डालकर कुछ देर बाद ठेंडा होने के लिए रख दें. अब एक बर्तन में चीनी और नारियल तेल लें और इसे मिक्स करें. अब इसमें ठंडी चाय को डाले और मिलाएं. इसे आप चेहरे को साफ कर के इस्तेमाल कर सकते हैं. यह चेहरे से काले पैचेस को हटाने में मदद करेगी.


चीनी और नींबू
इस स्क्रब को बनाने के लिए चीनी, नारियल तेल और नींबू (Lemon) के रस को मिलाएं. अब इस मिक्सचर को चेहरे पर अच्छे से लगाकर कुछ देर बाद स्क्रब करें और फिर चेहरे को पानी से धोलें. इससे डेड स्किन कुछ ही दिन में साफ होते नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें:Chicken Dosa: घर पर चिकन डोसा बनाया है आपने? सेहतमंद के साथ स्वाद में भी है लाजवाब