Homeopathic Medicines: अलग-अलग बीमारियों के इलाज के मामले में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति भी किसी से पीछे नहीं है. आज भी लोग इस चिकित्सा पद्धति पर पूरा भरोसा करते हैं. हालांकि एक बात को लेकर वो अक्सर परेशान रहते हैं कि होम्योपैथी दवाइयां बहुत देर से काम करना शुरू करती हैं यानी ये दवाइयां किसी बीमारी को ठीक करने में बहुत लंबा वक्त लगा देती हैं. मगर क्या लोगों का यह दावा सच है? क्या वास्तव में होम्योपैथी दवाइयां अपना असर दिखाने में महीनों या सालों का वक्त लगा देती हैं? आइए जानते हैं एक्सपर्ट से...


एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट का कहना है कि लोग किसी भी होम्योपैथी दवा को लेते वक्त इस बारे में सोचने लगते हैं कि ये कितने समय में असर दिखाना शुरू करेगी, जबकि उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए कि इस दवा का उनके शरीर पर कैसा प्रभाव पड़ेगा. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर किसी बीमारी के लक्षणों की पहचान ठीक तरह से कर ली जाए और उसी के मुताबिक दवाइयां दी जाएं तो होम्योपैथी उपचार तेजी से शुरू हो सकता है यानी ठीक होने की प्रक्रिया जल्दी आरंभ हो जाती है.


छोटी-मोटी दिक्कतों में तेजी से दिखाती है असर


एक्सपर्ट के मुताबिक, छोटी-मोटी शारीरिक दिक्कतों के मामले में होम्योपैथी दवाइयां तेजी से असर दिखाना शुरू करती हैं. जबकि किसी गंभीर और खतरनाक बीमारी में यह दवाइयां बहुत धीमी गति से काम करती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि गंभीर बीमारियां पैदा होने में लंबा वक्त लगाती हैं और जब ये शरीर में पनपना शुरू होती हैं तो धीरे-धीरे अपना विस्तार करती जाती हैं.


कई बार तो ये स्थिति को इतना जटिल बना देती हैं कि मरीज को बचाना तक मुश्किल हो जाता है. हमारा शरीर किसी भी बीमारी से पहले खूब लड़ने की कोशिश करता है, लेकिन जब बीमारी की पकड़ मजबूत हो जाती है तो ऐसे में दवाइयां भी बहुत धीमी गति से असर करती हैं. ऐसे में किसी भी बीमारी को जड़ से खत्म करना बहुत मुश्किल हो जाता है.


बीमारी को जड़ से खत्म करने का करती है काम 


गंभीर बीमारियों के मामले में होम्योपैथी दवाएं बहुत धीमी गति से अपना प्रभाव दिखाती हैं. हालांकि छोटी-मोटी दिक्कतों में यह दवाएं जल्दी असर करती हैं. होम्योपैथी दवाएं जल्दी असर दिखाने के बजाय धीमी गति से बीमारी को जड़ से खत्म करने का काम करती है. यही वजह है कि इसका असर लंबे समय के बाद नजर आता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: क्या आप रोटी और चावल को एक साथ खाते हैं? पहले एक्सपर्ट से जान लीजिए ऐसा करना कितना सही?