अहमदाबादः पेट में भयानक दर्द से तड़प रहे एक मरीज की अहमदाबाद के एक अस्पताल में रोबोट के जरिए सफल सर्जरी की गई. इस मरीज की बीमारी दुर्लभ किस्म की थी, लेकिन इस सर्जरी के बाद मरीज को दर्द से राहत मिल गई. यह दुर्लभ बीमारी 100,000 लोगों में से किसी एक में पाई जाती है. इसे 'सिलिएक आर्टरी कंप्रेशन सिंड्रोम' कहते हैं. इसकी पहचान सिलिएक आर्टरी के पेट में दबने से पैदा होने वाले दर्द से होती है.


मौजूदा समय में सर्जरी ही इसका एक मात्र विकल्प है. इसमें उस लिगामेंट को निकाल दिया जाता है, जो दवाब का कारण होता है.


हालांकि सिलिएक आर्टरी तक सर्जरी से पहुंचना आसान नहीं है, क्योंकि यह डायफ्राम के नीचे स्थित होती है.


स्टर्लिग अस्पताल के गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल सर्जन अपूर्व व्यास ने कहा, "चार हाथ वाले सर्जन रोबोट के इस्तेमाल से मैं सिलिएक आर्टरी के मूल तक पहुंचने में सक्षम रहा, जहां इंसान की उंगलियां नहीं पहुंच सकतीं."


व्यास ने कहा कि मैं मरीज के स्वास्थ्य लाभ को देखकर खुश हूं. वह सर्जरी के बाद तीसरे दिन घर चला गया."


सिलिएक आर्टरी में दबाव को डाजेस्टिव सिस्टम के हार्ट अटैक जैसे हालात से तुलना की जाती है.


इसमें मरीज जैसे ही खाना शुरू करता है, उसे बहुत तेज दर्द होता है. वह शरीर की जरूरत के मुताबिक नहीं खा पाता है.


इस मामले को इस महीने के शुरू में चेन्नई में अमेरिका के गैर लाभकारी वाट्टीकुटी फाउंडेशन के द्विवार्षिक रोबोटिक शल्य चिकित्सा परिषद की बैठक में प्रस्तुत किया गया था.