नई दिल्लीः ये तो सब जानते हैं कि ज्यादा खाने से मोटापा बढ़ता है, नींद पूरी ना होने पर भी मोटापा बढ़ता है लेकिन ऐसी एक और चीजें भी है जो आपको मोटा करती है पर दिखती नहीं. जी हां आप हम आपको वहीं बताने जा रहे हैं.

क्या कहती है रिसर्च-
हाल ही में आई एक रिसर्च के मुताबिक, आपके घर में जमी धूल-मिट्टी और गंदगी आपको मोटा का सकती है. अमेरिकन केमि‍कल सोसाइटी जर्नल एन्वायरन्मेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी की रिसर्च के मुताबिक, आपके आस-पास की धूल-मिट्टी और उससे जुड़े कैमिकल्स आपके शरीर में फैट पैदा करने लगते है. एंडोक्रीन-डिस्टरबींग कैमिकल (EDCs) आपके हार्मोंस के साथ जुड़कर दिमाग, रि‍प्रोडक्टिव और इम्यून सिस्टम को प्रभावित करते हैं. लेकिन जानवरों पर इसका प्रभाव देर से दिखने को मिलता है.

कैसे की गई रिसर्च-
नॉर्थ कोलिना के ड्यूक यूनिवर्सिटी की टीम ने 11 घरों से सैम्पल लेते हुए फैट सेल्स पर टेस्ट किए और सारे सैम्पल में ट्राइग्लिसराइड्स पाया गया है जो फैट स्टोर करता है.

बच्चों का मेटाबॉलिज्म भी होता है प्रभावित-
माना जाता है कि 3 माइक्रोग्राम डस्ट का प्रभाव भी ज्यादा पड़ता है वहीं यूएस एन्‍वारन्मेंटल प्रोटेक्शन एजेन्सी के मुताबिक, बच्चे रोज लगभग 50 माइक्रोग्राम डस्ट कन्ज्यूम़ करते है.

शोधकर्ताओं का ये भी कहना है कि घर में डस्ट के साथ कैमिकल्स भी मिले होते है जो आपकी और खास-तौर बच्चों के मेटाबॉजिल्म को बाधिक करते हैं.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.