Birth Control Pills: बर्थ कंट्रोल पिल यानी गर्भनिरोध गोलियां अनचाही प्रेगनेंसी से बचने का एक तरीका होती हैं. मार्केट में कई तरह के बर्थ कंट्रोल पिल मौजूद हैं. इसमें 'गोली' के रूप में मिलने वाले हार्मोनल गर्भनिरोधक भी शामिल हैं. कुछ लोग गर्भावस्था को रोकने के लिए गोलियों को सहारा लेते हैं. प्रेगनेंसी रोकने का ये सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका है. अगर सही तरीके से गोलियां ली जाती हैं, तो इससे 99.9 फीसदी तक सफलता मिलती है. 


हालांकि, यहां एक बात ध्यान देने योग्य है कि अगर किसी को यौन संबंध की वजह से एचआईवी जैसे संक्रमण हो गए हैं, तो गोलियां काम नहीं करती हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अनचाही प्रेगनेंसी से बचने का सबसे कारगर तरीका कॉन्डम ही है, जो न सिर्फ प्रेगनेंसी से बचाता है, बल्कि कई यौन संचारित रोगों (STDs) से भी रक्षा करता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बर्थ कंट्रोल पिल कैसे काम करती हैं और इससे शरीर पर क्या असर होता है.


कैसे काम करती हैं बर्थ कंट्रोल पिल? 


मार्केट में मौजूद अधिकतर बर्थ कंट्रोल पिल कॉम्बिनेशन पिल्स होती हैं. इन गोलियों में ओव्यूलेशन (पीरियड्स के दौरान अंडे को रिलीज करना) को रोकने के लिए हार्मोन एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन का मिक्सचर शामिल होता है. एक महिला तब तक प्रेगनेंट नहीं होती है, जब तक कि वह ओव्यूलेशन नहीं करती है. गोलियां गर्भाशय ग्रीवा के आसपास के बलगम को गाढ़ा करके भी काम करती है. इससे स्पर्म का गर्भाशय तक और किसी भी अंडे तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. गोली में हार्मोन भी कभी-कभी गर्भाशय की परत को बदल सकते हैं. 


शरीर पर क्या असर होता है? 


ज्यादातर लोगों का मानना है कि हार्मोनल बर्थ कंट्रोल यानी गोलियों का इस्तेमाल केवल गर्भावस्था को रोकने के लिए किया जाता है. हालांकि यह अन्य प्रकार के बर्थ कंट्रोल की तुलना में अधिक सफल है. इस वजह से इसके कई फायदे हैं. इसका इस्तेमाल हेवी पीरियड्स, पीरियड साइकिल को रेगुलर करने, एंडोमेट्रियोसिस, एडेनोमायोसिस और हिर्सुटिज्म सहित कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जा सकता है. 


हालांकि, इसके कुछ जोखिम भी होते हैं. जैसा ही हर दवा के साथ होता है. इसके कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान. इस वजह से हार्मोनल बर्थ कंट्रोल हमारे शरीर को कई तरह से प्रभावित करता है. अगर आपका इसका इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. इसकी वजह से उल्टी होना, मूड स्विंग होना जैसी समस्याएं हो जाती हैं.


ये भी पढ़ें: केले से प्यार, तो Banana Ketchup से कैसे इनकार? झट से तैयार हो जाएगा ये टेस्टी सॉस