अनजान होते हुए भी सेम ब्लड ग्रुप वाले लोगों में होता है ये खास कनेक्शन...इस मामले में झेलते हैं एक जैसी स्थिति
Blood Groups: आप अपने ब्लड ग्रुप के आधार पर ये जान सकते हैं कि आपको किस बीमारी के होने का खतरा सबसे अधिक है. खास बात ये है कि अगर आप जरूरी सावधानियां बरतते हैं तो इन बीमारियों से बच सकते हैं.
Blood Groups And Healths: दुनिया में करोड़ों लोग एक ही ब्लड ग्रुप के होते हैं. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं होता कि वे एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं! क्योंकि ब्लड ग्रुप्स तो गिनती के हैं लेकिन दुनिया की आबादी 8 सौ करोड़ के आस-पास है. भले ही एक ही ब्लड ग्रुप का होने के कारण किसी अनजान व्यक्ति से हमारा कोई रिश्ता ना हो लेकिन एक खास मामले में एक ही ब्लड के ग्रुप के लोग एक-दूसरे को कनेक्ट करते हैं और वो है हेल्थ. मेडिकल साइंस में ऐसी कई बीमारियों को कैटीगराइज किया गया है, जो एक ही ब्लड ग्रुप के लोगों में अधिक होती है.
इस ब्लड ग्रुप को पेट के कैंसर का अधिक खतरा
ब्लड ग्रुप A, B और AB वाले लोगों में पैन्क्रियाज के कैंसर का खतरा अन्य ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में अधिक होता है. जबकि ब्लड ग्रुप O वाले लोगों में पैन्क्रियाज का कैंसर होने का खतरा अन्य ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तुलना में कम होता है. इस स्टडी को डिटेल में यहां पढ़ सकते हैं.
हार्ट स्ट्रोक का अधिक खतरा
मेडिकल न्यूज साइट मेडस्केप पर प्रकाशित एक रिसर्च बेस्ड रिपोर्ट के आधार पर, 17 हजार लोगों पर की गई एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि 60 साल की उम्र से पहले हार्ट स्ट्रोक आने का खतरा A ब्लड ग्रुप वाले लोगों को सबसे अधिक होता है. जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ए होता है, उनमें अर्ली स्ट्रोक का खतरा 16 प्रतिशत तक अधिक होता है. जबकि O ब्लड ग्रुप वाले लोगों में यह खतरा 12 प्रतिशत तक कम होता है.
O ब्लड ग्रुप के लोगों को है इस बात का खतरा
पेट के कैंसर और अर्ली हार्ट स्ट्रोक के मामले में ओ ब्लड ग्रुप वाले लोग भले ही अन्य ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में लकी हों. लेकिन पेट के अल्सर और खासतौर पर हैलिकोबैक्टर पाइलोरी (Helicobacter Pylori) बैक्टीरिया के कारण होने वाली बीमारियों में इन लोगों का नंबर ही सबसे पहले और सबसे अधिक आता है. इस बैक्टीरिया के कारण आंतों में अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, पेट के इंफेक्शन बहुत अधिक होते हैं.
रिसर्च में ये बात भी सामने आई है. कि दुनिया में लगभग आधी आबादी इस हैलिकोबैक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया से पीड़ित हो सकती है. लेकिन खास बात यह है कि ये हर किसी के शरीर में बीमारी वाले लक्षण शो नहीं करता है. या फिर उन्हें हार्म नहीं पहुंचाता है. जबकि, कुछ लोगों को अक्सर पेट दर्द, वजन घटना, मितली,खट्टी डकार और ब्लोटिंग की समस्या होती रहती है. स्थिति बिगड़ने पर ये बैक्टीरिया पेट के कैंसर की वजह भी बन सकता है.
प्रेग्नेंसी में दिक्कत और ब्लड ग्रुप
द गार्जियन में छपी एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि ब्लड ग्रुप A और B की तुलना में ब्लड ग्रुप O वाली महिलाओं को प्रेग्नेंसी संबंधी समस्याओं का सामना अधिक करना पड़ता है. ऐसा फोलिकल स्टिम्यूलेटिंग हॉर्मोन के कारण होता है. जिसके चलते एग कम मात्रा में बनते हैं. इसी विषय पर एक अलग स्टडी में ये बात सामने आई है कि ब्लड ग्रुप A और O की तुलना में आईवीएप ट्रीटमेंट का सक्सेस रेट ब्लड ग्रुप B वाली महिलाओं में काफी हाई रहता है.
मेंटल डिजीज और याददाश्त
मेडिकल न्यूज टुडे में प्रकाशित एक रिसर्च बेस्ड रिपोर्ट के आधार पर A, B या O किसी भी ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तुलना में AB ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मेंटल डिजीज और बड़ी उम्र में याददाश्त संबंधी बीमारी जैसे अल्जाइमर या डिमेंशिया होने का खतरा सबसे अधिक होता है. प्रतिशत में अगर बात करें तो इनमें 82 प्रतिशत अधिक चांस होते हैं मेंटल हेल्थ संबंधी समस्याएं होने के.
डायटबिटीज और ब्लड ग्रुप
शुगर के मामले में टाइप-1 के बारे में तो बहुत कुछ किया नहीं जा सकता क्योंकि डायबिटीज टाइप-1 अनुवांशिकता से जुड़ा मामला है. जबकि डायबिटीज टाइप-2 से बचना पूरी तरह अपने हाथ में है. एक स्टडी के मुताबिक, A और B ब्लड ग्रुप को डायटबिटीज टाइप-2 का खतरा ब्लड ग्रुप O की तुलना में 20 प्रतिशत तक अधिक होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: हर 1 हजार में 14 को है मिर्गी की बीमारी...मानसिक कमजोरी नहीं, ये है इसका सबसे आम कारण
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )