बढ़ती उम्र में ढीली पड़ रही है आपकी भी त्वचा...ये 3 DIY फेस मास्क आएंगे आपके काम
बढ़ती उम्र पर लगाम लगाना बस में नहीं होता है लेकिन बढ़ती उम्र में स्किन की देख भाल कर आप इसे जवान दिखा सकते हैं.ऐसे में हम आपको स्किन को हेल्दी बनाने के लिए तीन तरह के DIY मास्क की जानकारी दे रहे हैं.
Skin Tightening Face Pack: बढ़ती उम्र में त्वचा की देखभाल जरूरी होती है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे त्वचा लटकनी शुरू हो जाती है. चेहरे पर झुर्रियां आ जाती है. अगर आप भी उम्र के इस पड़ाव पर लटकती, झूलती इलास्टिसिटी संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो हम आपको स्किन को हेल्दी बनाने के लिए तीन तरह के DIY मास्क की जानकारी दे रहे हैं. इससे स्किन को टाइट करने में मदद मिलेगी. साथ ही स्क्रीन पर नेचुरल निखार भी आएगा.
झूलती स्किन के लिए DIY मास्क
अंडे का सफेद भाग और नींबू-
घर पर ही स्किन टाइट करने के लिए आप अंडे का सफेद भाग ले लीजिए.इसमें एक नींबू का रस डाल कर इस मिश्रण को मिलाइए. या तो उंगलियों की मदद से या ब्रश की मदद से चेहरे पर लगा इस पेस्ट को लगा लीजिए. अंडे के सफेद भाग से स्किन ने कसाव आता है. इलास्टिसिटी बढ़ती है. इस पैक को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखिए. जब यह पैक सुख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए. नियमित इस्तेमाल से आपके चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा.
पपीता और शहद-
पपीते में स्किन को बेहतर बनाने वाले गुण पाए जाते हैं. इसमें पपैन नाम का कंपाउंड मौजूद होता है जो की स्किन को रिपेयर करके इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने में मदद करता है. पपीते को आप शहद के साथ मिलकर लगा सकते हैं. शहद से स्किन में मॉइश्चर आता है और पपीता स्किन को टाइट करने का काम करता है. इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी में दो बड़े चम्मच पपीते का गूदा निकाल लीजिए और मैश कर लीजिए. अब इसमें एक चम्मच शहद मिला लीजिए. तैयार है आपका पैक. इसे चेहरे पर लगाइए और करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें. जब ये पैक सूख जाए तो नॉर्मल पानी से इसे धो लीजिए. ये पैक त्वचा को पोषण देगा और निखार लाने में भी मदद करेगा.
हल्दी और दही-
हल्दी और दही का फेस मास्क भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो त्वचा को टाइट करने में मददगार होता है. वहीं हल्दी अपने एंटीऑक्सीडेंट गुण के लिए और रंगत निखारने के लिए जानी जाती है. इससे त्वचा में इलास्टिसिटी भी बेहतर होती है. इस पैक को बनाने के लिए आप एक कटोरा में दो चम्मच दही आधा छोटा चम्मच हल्दी मिलाकर मिक्स करें. चेहरे पर इसे 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. जब ये पैक सुख जाए तो नॉर्मल पानी से साफ कर लें. नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर कसाव आ जाएगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )