Snake Venom : सांप का नाम लेते ही उसका खतरनाक जहर हमारे जेहन में आ जाता है. कई लोगों को तो सांप के नाम से भी डर लगता है. अन्य सीजन की तुलना में बरसात के सीजन में सांप अधिक निकलते हैं. वहीं, सांप काटने के मामले भी इस सीजन में अधिक देखने को मिलता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत को 'सपेरों का देश' कहा जाता था, लेकिन अमेरिका में  सांप के डसने की घटना दुनिया में सबसे अधिक होती है. हालांकि अमेरिका में सही समय और बेहतर इलाज की वजह से मरने वालों की संख्या भारत की तुलना में कम है. 


विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनियाभर में हर साल सांप डसने की लगभग 50 लाख घटनाएं सामने आती हैं, जिसमें से 1 लाख से अधिक लोगों की मौतें हो जाती हैं. सांप का जहर लोगों के शरीर के लिए जितना घातक है, उतना ही लाभकारी भी माना जाता है. जी हां, सांप का जहर शरीर की कई बीमारियों को दूर करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-


खेतों के लिए फायदेमंद है सांप 


खेत या बाग-बगीचों में सांप देखते ही आप डरकर भाग जाते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बाग और खेतों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. दरअसल, सांप खेत में मौजूद उन कीड़े मकोड़ों को खा जाते हैं, जो फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इतना ही नहीं, सांप चूहों को भी खा जाते हैं. इससे फसल और अनाज की सुरक्षा होती है. साथ ही आपका फसल बर्बाद भी नहीं होता है. 


स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है सांप का जहर


अगर आप सांप के जहर से डरते हैं तो यह आपके लिए जानना जरूरी है कि सांप का जहर जहां लोगों की जान लेता है. वहीं, इसकी मदद से कई तरह की दवाओं का भी निर्माण किया जाता है. सांप के जहर के इस्तेमाल से एंटी-वेनम सीरम या एंटी-टॉक्सिन सीरम तैयार होता है. इसके अलावा दुनियाभर में सांप की कई वैरायटीज उपलब्ध हैं. इन अलग-अलग वैरायटीज के सांपों के जहर का इस्तेमाल अलग-अलग समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है.


ये भी पढ़ें: 


Magical Home Remedies: हर तरह की बीमारी से बचाएंगे ये दादी नानी के नुस्खे, बरसों से दिखा रहे अपना जादू