अंडा-चिकन खाने वाले हो जाएं सावधान क्योंकि तेजी से फैल रहा है बर्ड फ्लू, जानिए इसके लक्षण और बचाव का तरीका
Bird Flu Symptoms: अंडा-चिकन खाने वालों को सावधान किया गया है. इसमें कहा गया है कि बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है. नॉन वेज खाने वाले खास बातों का ध्यान रखें.
Bird Flu Symptoms: झारखंड की राजधानी रांची में ब्लड फ्लू के कई मामले सामने आए हैं. कई सैंपल जांच किए जिसमें एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1 की जांच की गई है. रिपोर्ट आने के बाद अंडा-चिकन खाने वालों को सावधान किया गया है. बर्ड फ्लू एक खतरनाक बीमारी है.
अमेरिका में एवियन इन्फ्लूएंजा के कई मामले सामने आए हैं. झारखंड की राजधानी रांची में बर्ड फ्लू के कई मामले सामने आए हैं. बर्ड फ्लू की बीमारी को इसलिए खतरनाक माना जाता है क्योंकि यह पक्षियों से इंसानों में तेजी से फैल जाता है. बर्ड फ्लू जितनी तेजी से फैल रही है इसलिए चिकन और अंडे खाने वालों को सावधान किया जा रहा है. इंसानों में बर्ड फ्लू की स्थिति काफी ज्यादा जानलेवा हो सकती है.
इंसानों में बर्ड फ्लू के लक्षण
एचएन1 से संक्रमित होने पर इंसान में करीब 2-8 लक्षण दिखाई देते हैं. कई बार बर्ड फ्लू के लक्षण को लोग सीजनल फ्लू समझकर इग्नोर कर देते हैं .
बर्ड फ्लू के लक्षण हैं खांसी और गले में खराश होना, तेज बुखार आना, सर्दी-जुकाम और नाक बहना, हड्डी और जोड़ों में तेज दर्द होना, ठंड लगना और थकान होना, सिर और छाती में तेज दर्द, भूख कम लगना आदि. तेज बुखार के साथ खांसी और शरीर में तेज दर्द है तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. क्योंकि यह बर्ड फ्लू के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
इंसानों में कैसे फैलता है तेजी से बर्ड फ्लू?
जब आप संक्रमित पक्षियों के कॉन्टैक्ट में आते हैं तो बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ जाता है. संक्रमित पोल्ट्री फॉर्म में आप जाते हैं और वहां पर देखरेख करते हैं इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.
संक्रमित पक्षी के मल, नाक,मंह और आंखों से जो लिक्विड निकलता है उससे भी यह इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है.
संक्रमित पक्षी के अंडे या उसका मीट खाया है तो उससे भी यह बीमारी हो सकती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Abortion Sideffects: 'खतरनाक' हो सकता है बार-बार गर्भपात कराना, ज्यादा अबॉर्शन कराने से हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )