सिंदूर अगर गलती से पेट में चला जाए तो कितना खतरनाक है? मौत वाली बात कितनी सच है, यहां जानें
क्या आपने सोचा है कि अगर सिंदूर पेट में किसी तरह से चला जाए तो क्या होगा? क्या ये स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करेगा. स्वास्थ्य को कौन सा जोखिम उठाना पड़ेगा? आइए जानते हैं इस बारे में.
Sindoor Side Effect: हमारे देश में सुहागिन औरतों के लिए मांग भरना बहुत ही जरूरी माना जाता है. एक चुटकी सिंदूर सुहागिन के सर का ताज होता है. हिंदू धर्म में हर धार्मिक कार्यों में स्त्रियां अपनी मांग को जरूर भरती हैं, कहा जाता है कि इससे पति की लंबी आयु होती है, और भी ना जाने सिंदूर से जुड़ी कितनी मान्यताएं हैं. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा में सिंदूर खेला होता है, इसका भी बड़ा महत्व है लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर सिंदूर हमारे पेट में, या शरीर के अंदर किसी तरह से चला जाए तो क्या होगा? क्या यह स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करेगा. स्वास्थ्य को कौन सा जोखिम उठाना पड़ेगा आइए जानते हैं इस बारे में.
सिंदूर किस चीज़ से बना होता है?
पहले के जमाने में जो सिंदूर बनते थे वो हल्दी लाइम और हर्बल चीजों से मिलाकर बनते थे, जोकि स्ट्रेस और स्ट्रेन को भगाने में मददगार साबित होता था, लेकिन अब सिंदूर में लेड यानी सीसा और मरकरी का इस्तेमाल होता है जो बॉडी के लिए हार्मफुल होता है. मरकरी को डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता के शीर्ष दस रसायनों या रसायनों के समूहों में से एक माना जाता है, ऐसा इसलिए है क्यों कि ये पारा नर्वस, पाचन तंत्र और प्रतिरक्षा प्रणाली, और फेफड़े, गुर्दे, त्वचा और आंखों पर विषाक्त प्रभाव डाल सकता है,कम मात्रा में पारा आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है , हालांकि पारा एक न्यूरोटॉक्सिन है जो अधिक मात्रा में कोई स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है.आपको जानकर हैरानी होगी कि मरकरी स्किन कैंसर का कारण हो सकता है, जिससे जान भी जा सकती है. इसके साथ ही यह ब्रेन को भी इफेक्ट कर सकता है.
शरीर के अंदर सिंदूर चला जाए तो क्या होगा ?
- ऐसा माना जाता है कि सिंदूर पारा नामक धातु से बनाया जाता है. सिंदूर बनाने में पारा धातु का प्रचुर मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है, अगर आप गलती से भी सिंदूर खा लेते हैं तो यह आपके शरीर के अंदर के अंगों को हानि पहुंचा सकता है. इस कारण आपको कई बड़ी बीमारी भी हो सकती है.
- कुछ एक्सपर्ट और डॉक्टर का मानना है कि सिंदूर खाने से सबसे पहले आपके गले का ध्वनि यंत्र खराब हो जाता है, आप की आवाज भी जा सकती है.आप हमेशा के लिए गूंगे हो सकते हैं.
- इसके अलावा कुछ शोधकर्ताओं का कहना है कि सिंदूर खाने से आपका आइक्यू लेवल कम हो सकता है. याददाश्त में कमी आ सकती है और मानसिक विकार का शिकार भी आप बन सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक ये सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि आपके आने वाली पीढ़ी को भी नुकसान पहुंचा सकता है
- अगर कोई व्यक्ति गलती से बहुत अधिक मात्रा में सिंदूर खा लेता है तो पारा धातु भी शरीर में अधिक मात्रा में जाता है और इसी वजह से तबीयत अधिक बढ़ने की संभावना है.कई ऐसे मामले आए हैं जिनमें सिंदूर के सेवन के बाद व्यक्ति की मौत भी हो गई है.हालांकि अगर किसी व्यक्ति ने भी गलती से सिंदूर खा लिया है तो बिना देरी किए तुरंत हॉस्पिटल जाना चाहिए, इससे स्थिति संभाली जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें:Heart Attack Silent Symptoms: सीने के तेज दर्द के अलावा बड़े नॉर्मल होते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, ना करें अनदेखा करने की भूल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )