जुएं इंसानों के बालों में पाए जाने वाले छोटा सा कीड़ा होता है. जो इंसान के शरीर पर निर्भर करता है. इसे पैरासाइट कहा जाता है. यह काफी ज्यादा आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के शरीर में पहुंच जाता है. मेडिकल साइंस की भाषा में जुएं तीन तरह के होते हैं- पहला जो सिर में पाई जाती है जो कान और गर्दन में घूमती है. दूसरा जो पूरे शरीर पर घूमती है और तीसरा जो छाकी, आईब्रो और पलकों पर घूमती है. आज हम सिर में पाए जाने वाले जुएं के बारे में बात करेंगे. 


सफाई की वजह से भी बार-बार जुएं हो जाती है


जिस व्यक्ति के सिर में बार-बार जुएं हो जाती हैं. इसका मतलब है कि उनका बाल काफी गंदा रहता है. गंदगी के कारण भी सिर में जुएं हो जाती है. इसलिए ऐसी स्थिति में साफ-सफाई का ध्यान रखें. जो व्यक्ति टाइम टू टाइम हेयर वॉश नहीं करते हैं उन्हें बार-बार जुएं हो जाते बैं. जुएं एक सिर से दूसरे सिर में भी चला जाता है. खासकर जिस व्यक्ति का सिर चिपचिपापन ज्यादा रहता है, स्कैल्प ऑयली रहता है उन लोगों के सिर में बार-बार जुएं हो जाती है. इसलिए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सिर में जुएं आसानी से पनप जाती है. 


आप ऐसे बच सकते हैं?


हर तीन दिन पर हेयर वॉश करना बेहद जरूरी है. इससे बार-बार होने वाले जुएं से बचा जा सकता है. इसलिए आप सप्ताह में कम से कम 2 बार हेयर वॉश तो जरूर करें. हेयर वॉश के लिए वहीं शैंपू यूज करें जिससे जुएं मर जाती है.अगर वॉश के बाद भी जुएं रिमूव नहीं हो रही है तो आप डॉक्टर की सलाह लें और वह जो शैंपू बताएं वही करें. 


पतले दांतों वाली कंघी इस्तेमाल करें


अगर आपको सिर से जुएं खत्म करनी है तो पतली दांतों वाली कंघी ही बालों में लगाएं. इससे आपके जुएं तुरंत साफ हो जाएंगे. आप जब भी बालों में कंघी करें तो बालों के जड़़ से करें. इससे आपके बाल में जुएं या गंदगी जो भी रहेगी वह आराम से निकल जाएगी. आप लगातार 2-3 दिन तक ऐसा करें. आपको इसका परिणाम तुरंत दिखाई देगा. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: पानी जैसी दिखने वाली इस चीज़ से करें चेहरे की मालिश...दूर होगी चेहरे की सारी समस्याएं