Finger Length and Alcohol Habits : अब तक आपने सुना होगा कि उंगलियां आपकी पर्सनालिटी को बताती हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आपकी उंगलियां यह भी बता सकती हैं कि आपका और शराब का कनेक्शन कैसा है. मतलब आप कितनी शराब पी सकते हैं. जी हां सुनने में भले ही थोड़ा अटपटा लगे लेकिन हाल ही में हुई एक स्टडी में ये खुलासा हुआ है. स्टडी में बताया गया है कि किस तरह हाथ की उंगलियों को देखकर आपकी अल्कोहल ड्रिंकिंग हैबिट्स (Alcohol Drinking Habits) का अंदाजा लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं इस स्टडी के बारें में... 




अमेरिकन जर्नल ऑफ ह्यूमन बायोलॉजी में पब्लिश एक नई स्टडी में बताया गया है कि आपकी तर्जनी (Index Finger) और अनामिका (Ring Finger) उंगलियों के बीच की लंबाई का रेशियो से अनुमान लगाया जा सकता है कि आप कितनी शराब पी सकते हैं. ' 2D:4D रेशियो' नाम से हुई इस स्टडी में बताया गया है कि इंडेक्स फिंगर (2D) और रिंग फिंगर (4D) की लंबाई में संबंध है. ये रेशियो एनाटॉमी (Anatomy) के आधार पर रैंडमली नहीं बल्कि गर्भ में महसूस किए जाने वाले टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन की मात्रा से आता है.


यह भी पढ़ें :दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम, बस खाने में कम कर दें ये एक चीज




क्या कहती है स्टडी




आमतौर पर जन्म से पहले टेस्टोस्टेरोन के हाई लेवल के संपर्क में आने वाले लोगों में 2D:4D रेशियो कम होता है. मतलब उनकी अनामिका उंगली, तर्जनी उंगली की तुलना में लंबी होती है, जबकि अधिक एस्ट्रोजन के संपर्क में आने वाले लोगों में यह अनुपात ज्यादा होता है. इस स्टडी में 258 यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स, जिनमें 169 लड़कियां और 89 लड़कों की जांच की गई. इन सभी की औसत उम्र 22 साल थी.


शोधकर्ताओं ने इन सभी की उंगलियों की लंबाई कैलिपर्स का इस्तेमाल करके मापी और WHO की बनाए सवालों की लिस्ट, अल्कोहल यूज डिसऑर्डर आइडेंटिफिकेशन टेस्ट (AUDIT) का इस्तेमाल करके उनके शराब पीने के पैटर्न का आंकलन किया.


यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर




टेस्टोस्टेरोन लेवल से शराब का कनेक्शन




स्वानसी यूनिवर्सिटी और पोलैंड के लॉड्ज़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स की टीम ने इस स्टडी में पाया कि कम 2D:4D अनुपात जन्म से पहले टेस्टोस्टेरोन के हाई लेवल को बताता है. ऐसे लोगों में शराब पीने का ज्यादा संभावना होती है. उनमें शराब से होने वाले रिस्क भी ज्यादा होते हैं. वहीं, कम 2D:4D अनुपात वाले पुरुषों और महिलाओं दोनों ने शराब का सेवन कम किया,  उनका ऑडिट टेस्ट कभी ज्यादा था. 




उंगली देखकर शराब पीने का अंदाजा कैसे




स्टडी के अनुसार, शराब ज्यादा पीने वालों की चौथी उंगली, दूसरी अंगुली की तुलना में ज्यादा लंबी होती है, जो जन्म से पहले एस्ट्रोजन के संपर्क में आने की तुलना में हाई टेस्टोस्टेरोन का संकेत देती है. दिलचस्प बात यह है कि बाएं हाथ की तुलना में दाएं हाथ से लिए यह ज्यादा प्रभावशाली है. मतलब राइट हैंड वालोंका हार्मोन शराब के प्रति ज्यादा आकर्षित हो सकता है.




Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें


यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना...