पेट में खाना कितनी देर तक रहता है ? जवाब जानकर आप भी कहेंगे OMG
आज हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे कि खाना हमारे पेट में कितनी देर तक रहता है और यह हमारे पेट में कितना असर डालता है?
इस मॉर्डन लाइफस्टाइल में लोगों के पास वक्त की भारी कमी है. लोग ज्यादा से ज्यादा कोशिश करते हैं कि कम समय में ज्यादा काम निपटाकर कैसे भी ऑफिस पहुंच जाए. कई लोग तो ऐसे भी हैं जो खाना बनाने में भी अपना वक्त बर्बाद करना पसंद नहीं करते हैं. बल्कि वह बाहर का खाना ही ज्यादा पसंद करते हैं. अब सवाल यह उठता है कि खराब खानपान हमारे पेट पर कैसा असर डालता है?
खाना हमारे पेट में इतनी देर तक रहता है?
आपको सच्चाई से अवगत करा दें कि खराब खानपान आपकी सेहत के लिए एकदम खराब होता है. इसलिए पेट को डस्टबिन न बनने दें. आजकल लोग बस खा ले रहे हैं क्योंकि यह भी एक काम है. ऐसा न करें क्योंकि आपके शरीर और पेट को बहुत फर्क पड़ता है कि आप क्या खा रहे हैं? आज हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे कि खाना हमारे पेट में कितनी देर तक रहता है और यह हमारे पेट में कितना असर डालता है?
खाना कैसे पचता है?
खाना सबसे पहले मुंह में जाता और पेट में जाकर टुकड़ा होने लगता है. पेट में होने वाले कैमिकल से खाना टूटने लगता है. यह खाना फैरिंक्स से गुजरता है. खाना में चिकनाई हो जाता है और फिर एसोफेगस के रास्ते पेट में चला जाता है. इसके बाद पेट में असली काम शुरू हो जाता है.
खाना खाने के कितने समय बाद खाना आपके पेट से निकलता है?
खाना आपके पेट से आपकी छोटी आंत तक जाने में लगभग 2 से 4 घंटे लगते हैं. यह पूरा प्रोसेस के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे आप क्या खा रहे हैं, कितना खा रहे हैं आपका हार्मोन लेवल और आप आदमी है या पुरुष. महिलाएं पुरुषों की तुलना में भोजन को अधिक धीरे-धीरे पचाती हैं.
जब खाना आपके पेट में जाता है तो कुछ ऐसा रिएक्शन होता है
आपके पेट का ऊपरी हिस्सा आपके द्वारा खाए गए भोजन को समायोजित करने के लिए आराम करता है. यही कारण है कि भोजन के बाद आपका पेट थोड़ा फूला हुआ दिख सकता है.आपका पेट आपके खाने को तोड़ने के लिए मिक्सर की तरह काम करता है. साथ-साथ पेट के एसिड और एंजाइम (रासायनिक पाचन) भी इसमें सहायता करते हैं. पाइलोरिक स्फिंक्टर खाने की थोड़ी-थोड़ी मात्रा को धीरे-धीरे आपके पेट से निकलकर आपकी छोटी आंत में पहुंचा देता है.
बड़ी आंत में खाना का वेस्ट मटिरियल 36 घंटे तक रहता है
पेट से निकलने के बाद खाना आंत में चला जाता है. खाना सबसे पहले छोटी आंत में जाता है. जहां वह 2-6 घंटे तक रहता है. इसके बाद वह बड़ी आंत में चला जाता है. जहां वह पचने के बाद मल के रूप में बदल जाता है. आपके खाने से निकलने वाली वेस्ट मटिरियल बड़ी आंत में 36 घंटे तक रहता है.
आपके पेट से निकलने के बाद, भोजन आपकी आंतों से होकर गुजरता है:
पेट से निकलने के बाद खाना आंत में चला जाता है. खाना सबसे पहले छोटी आंत में जाता है. जहां वह 2-6 घंटे तक रहता है. इसके बाद वह बड़ी आंत में चला जाता है. जहां वह पचने के बाद मल के रूप में बदल जाता है. आपके खाने से निकलने वाली वेस्ट मटिरियल बड़ी आंत में 36 घंटे तक रहता है. कुल मिलाकर रिजल्ट यह है कि पूरा प्रोसेस कंमप्लीट करने में खाना को 2-5 दिन तक लग जाते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: बच्चे को चाय पीने के लिए क्यों किया जाता है मना? क्या है इसके पीछे की वजह...
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )