Dengue Fever: मच्छर के काटने से डेंगू फीवर होता है. डेंगू फीवर होने पर मरीज के शरीर में प्लेटलेट काउंट कम होने लगता है. इसका साथ ही शरीर में तेज दर्द, जोड़ों में दर्द, शारीरिक कमजोरी, उल्टी होना जैसे लक्षण दिखते हैं. डेंगू होने पर अक्सर लोग डर जाते हैं कि आखिर इसका बुखार कब तक रहेगा. अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आइए जानते हैं इसका सही और सटीक जबाव क्या है?


डेंगू बुखार कितने दिन तक रहता है?


CDC (central for disease control and prevention) के मुताबिक, डेंगू के लक्षण आमतौर पर 2-7 दिनों तक रहते हैं. अधिकतर लोग 1 सप्ताह के अंदर ठीक हो जाते हैं. हालांकि, गंभीर स्थितियों में मरीज को ठीक होने में अधिक समय लग सकता है. 


डेंगू बुखार होने पर क्या दिखते हैं लक्षण


डेंगू के शुरुआती लक्षण अक्सर अन्य बीमारियों का संकेत करते हैं. ऐसे में कई लोग डेंगू और वायरल फीवर में कंफ्यूज रहते हैं. डेंगू में बुखार के साथ दर्द या त्वचा पर दाने नजर आते हैं. इसके अलावा आंखों में दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, हड्डियों में दर्द, मतली/उल्टी, जोड़ों का दर्द इत्यादि. डेंगू में बुखार के साथ-साथ आपको कुछ अन्य लक्षण एक साथ नजर आ सकते हैं, जैसे-



  • मतली उल्टी

  • खरोंच

  • आंखों में दर्द, आमतौर पर आंखों के पीछे

  • मांसपेशियों, जोड़ों या हड्डियों में दर्द, इत्यादि. 


अगर बुखार के साथ ये लक्षण नजर आए तो तुरंत अपना ब्लड टेस्ट कराएं. ताकि डेंगू का समय पर इलाज किया जा सके. 


डेंगू होने पर क्या करें?



  • यदि आपको बुखार हो या डेंगू के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. इसके साथ ही डॉक्टर को अपनी शारीरिक स्थिति के बारे में अच्छे से बताएं. 

  • बुखार को नियंत्रित करने और दर्द से राहत पाने के लिए डॉक्टर की सलाह पर एंटी-बायोटिक्स लें. ध्यान रखें कि बिना डॉक्टरी सलाह के किसी भी दवा का सेवन न करें. 

  • हाइड्रेटेड रहने के लिए खूब सारे तरल पदार्थ पिएं. अतिरिक्त इलेक्ट्रोलाइट्स के साथ पानी या पेय पिएं.

  • शिशु, बच्चे या बुजुर्ग में अगर डेंगू के लक्षण दिखे तो उनकी सही से  देखभाल करें. 



ये भी पढ़ें -