Best Way To Drink Water: ऑक्सीजन के बाद हमारी लाइफ के लिए सबसे जरूरी चीज है पानी. भोजन के बिना व्यक्ति काफी समय तक जीवित रह सकता है लेकिन पानी के बिना ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है. हमारे शरीर का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना है. यही वजह है कि जब हम कम मात्रा में पानी पीते हैं तो शरीर पर इसका असर जल्द दिखाई देने लगता है. होंठ सूखने लगते हैं और स्किन का ग्लो फीका पड़ जाता है. 


पानी भले ही टेस्टलेस लगता हो लेकिन हर जगह के पीने योग्य पानी का अपना अलग स्वाद होता है और साथ ही मिनरल वैल्यू भी होती है. जो इस पानी को मिनरल्स की मात्रा के हिसाब से कम या ज्यादा हेल्दी बनाती है. हम जो पानी पीते हैं, उसे मुख्य रूप से तीन तरीकों से पीते हैं. जैसे, साधारण तापमान पर, गुनगुना करके या फिर फ्रिज में ठंडा करके. पानी का टैंप्रेचर बदलने के साथ ही इसके गुण और इसके डायजेशन का समय भी बदल जाता है. यहां आपको इसी बारे में बताया जा रहा है कि कब कौन-सा पानी पीने से फायदा होता है और किस पानी को पचने में कितना समय लगता है...


पानी को डायजेस्ट होने में कितना समय लगता है?


जब आप गुनगुना पानी पीते हैं तो इसे पचने में एक मुहूर्त लगता है. एक मुहूर्त का समय 48 मिनट होता है. 
उबालकर ठंडा किया गया पानी पीने पर इसके पाचन में डेढ़ घंटे का समय लगता है. लगभग इतना ही समय सामान्य तापमान का पानी पचने में भी लगता है. 
ठंडा पानी पीने पर इसके पाचन में करीब 3 घंटे का समय लगता है. अब आपको समझ आया कि ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट ठंडा पानी या चिल्ड वॉटर पीने को क्यों मना करते हैं!


कब पीना चाहिए कैसा पानी?



  • खाना खाने के तुरंत बाद यदि पानी पीना है तो आपको गुनगुना पानी पीना चाहिए. क्योंकि इस समय पर ताजा पानी या ठंडा पानी पीने से पाचन पर बुरा असर पड़ता है. ब्लोटिंग या इनडायजेशन की समस्या हो सकती है.

  • सुबह खाली पेट पानी पीना हो तो गर्मियो में ताजा पानी और सर्दियों में गुनगुने पानी से दिन की शुरुआत करनी चाहिए.

  • एक्सर्साइज करने के बाद या रनिंग के बाद जब तेज प्यास लग रही हो तो आपको गुनगुना पानी या ताजा पानी पीना चाहिए. कोल्ड वॉटर ना पिएं. तेज धूप से आने के बाद भी यही नियम फॉलो करें.

  • जब घर के अंदर ही हों और तेज प्यास लगी हो तो आप चिल्ड पानी पी सकते हैं. यात्रा के दौरान चिल्ड पानी पीने का मन है तो पहले आधा गिलास ताजा पानी पिएं और फिर चिल्ड वॉटर लें. ऐसा करने से शरीर में पानी की पूर्ति भी हो जाएगी और ठंडक भी मिलेगी. 


पानी पीने का सही तरीका क्या है?



  • पानी को हमेशा बैठकर तही पीना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से यह पेट में अपने पाचन की जगह तक सही चैनल्स से होकर पहुंचता है. अब आप कहेंगे कि खड़े होकर पानी पिएंगे तो कौन-सा ये पानी पेट की जगह पैरों में पहुंच जाएगा! आपकी बात सही है कि पानी पैरों में नहीं पहुंचेगा लेकिन जब ये अपने सही चैनल्स को फॉलो नहीं करेगा तो आपके जॉइट्स में दर्द शुरू होने की वजह बन जाएगा.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: डायबिटीज वाले भी खा सकते हैं ये वाले चावल, जो शुगर बढ़ाते नहीं बल्कि कंट्रोल करते हैं!