एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गर्मी के मौसम में हर रोज इतना पानी पीना है सही, सिर्फ हाइड्रेट ही नहीं किडनी के गंभीर बीमारियों से भी रहेंगे हमेशा दूर
Health: गर्मी के मौसम में पानी पीना बहुत जरूरी है. ये सलाह तो सभी देते हैं. लेकिन कितना पानी पीना चाहिए ये कम ही लोग जानते हैं. बताते हैं एक दिन कितना पानी पी कर आप अपने शरीर को हाईड्रेट रख सकते हैं.
How Much Water To Drink Everyday: हमारे शरीर को हाईड्रेट रखने के लिए पानी बहुत जरूरी है. जैसे बिना पानी के धरती की कल्पना नहीं हो सकती. उसी तरह इंसान की जिंदगी की भी कल्पना नहीं हो सकती. शरीर को मौसम के हिसाब से कम या ज्यादा पानी की जरूरत होती है. आप सर्दी में कम पानी भी पिएं तो भी हाईड्रेट रह सकते हैं. लेकिन गर्मियों में सर्दी के मुकाबले ज्यादा पानी पीने की जरूरत है. गर्मी में पानी की कमी के चलते सुस्ती महसूस होने लगती है. चुस्त रहने के लिए सही मात्रा में पानी पीना जरूरी है.
कितना पानी पीना है जरूरी?
गर्मियों में कितना पानी पीना सही है- इसका जवाब है दो से ढाई लीटर पानी. गर्मी में पानी की कैपेसिटी 3 लीटर तक भी हो सकती है. ऐसा करेंगे तो आप दिन भर हाईड्रेट और एनर्जेटिक रहेंगे. साथ ही आपको किडनी स्टोन की समस्या भी नहहीं होगी. इसके अलावा भी बहुत सी बीमारियों का खतरा टल जाएगा.
ऐसे काम करता है पानी
आप ये जरूर सोचेंगे कि सामान्य होने के बावजूद पानी इतना जरूरी कैसे हो सकता है. पानी हमारे शरीर के लिए दवा की तरह है. पानी हमारे शरीर में यूरिन के रूप में बाहर निकलता है साथ ही बहुत ही वेस्ट प्रोडक्ट को भी आसानी से शरीर से बाहर करता है. वैसे सबके शरीर को पानी की एक ही मात्रा में जरूरत वो भी बहुत जरूरी नहीं है. लोगों की डाइट, हेल्थ, हाइट और रहने की जगह पर निर्भर करता है कि उन्हें कितना पानी रोज पीना चाहिए.
- पानी पीने से शरीर में इलेक्ट्रॉलाइट्स की मात्रा भी सही रहती है. जिसकी वजह से शरीर में कमजोरी नहीं लगती.
- पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से किडनी तो हेल्दी रहती है मसल्स और टिश्यू भी हेल्दी रहते हैं. पानी की वजह से मसल्स का लचीलापन बरकरार रहता है.
- इसके अलावा ज्यादा पानी पीने से स्ट्रेस भी कम रहता है.
- पानी पीने से ब्लड सर्कुलेशन भी सही रहता है और स्कीन और बाल भी हेल्दी रहते हैं.
यह भी पढ़ें - Pancreatic Cancer: पैनक्रियाज के कैंसर का भी हो सकेगा इलाज, जानिए कितनी कारगर साबित हुई वैक्सीन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बिजनेस
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion