HMPV की जांच में कितना पैसा होता है खर्च, जान लें सरकारी-प्राइवेट लैब्स की कॉस्ट
एचएमपीवी वायरस के लक्षण दिखने पर इसकी जांच कराई जा सकती है. कोरोना वायरस की तरह ही इसकी भी जांच सरकारी अस्पतालों या प्राइवेट लैब में करा सकते हैं.
HMPV Virus Test Cost : देश में HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इंफेक्शन और सांस से जुड़ेइस वायरस की चपेट में आने वालों में खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ और नाक बहने जैसी समस्याएं हो रही हैं. इसमें आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं. ऐसे ही लक्षण COVID-19 में भी आ रहे थे. इसकी चपेट में छोटे बच्चे ज्यादा आ रहे हैं. इस वायरस को लेकर अब तक कोई खास दवाई या वैक्सीन नहीं बनी है. इसके लक्षणों के आधार पर इसका इलाज किया जाता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह के लक्षण दिखने पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. तुरंत डॉक्टर को जाकर दिखाना चाहिए. इस संक्रमण का पता टेस्ट से आसानी से चल सकता है. आइए जानते हैं HMPV वायरस टेस्ट कराने में कितना खर्च आता है...
HMPV की जांच कब और कैसे होती है
एचएमपीवी वायरस के लक्षण दिखने पर इसकी जांच कराई जा सकती है. कोरोना वायरस की तरह ही इसकी भी जांच सरकारी अस्पतालों या प्राइवेट लैब में करा सकते हैं. इसकी जांच नासॉफैरिंजियल स्वैब, थ्रोट स्वैब, ब्लड सैंपल या बलगम से होती है.
यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा
HMPV वायरस का टेस्ट का तरीका
आरटी-पीसीआर यानी रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन एचएमपीवी का पता लगाने का सबसे सटीक तरीका माना जाता है. इसके अलावा कल्चर टेस्ट से भी इसका पता लगाया जा सकता है. इसमें वायरस को सेल कल्चर में विकसित करपहचाना जाता है. इस प्रक्रिया में तीन या इससे ज्यादा दिन लग सकते हैं. इसके अलावा एंटीबॉडी टेस्ट यानी खून में एंटीबॉडी की मौजूदगी से वायरस का पता लगाया जाता है.
HMPV टेस्ट की कॉस्ट कितनी है
एक्सपर्ट्स के अनुसार, एचएमपीवी उन वायरस में से एक है जिसकी पहचान के लिए नए रैपिड टेस्ट किए जाते हैं. इनकी कॉस्ट करीब 7,000 रुपए है. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस आरटी पीसीआर टेस्ट डॉ. लाल पैथलैब्स, टाटा 1एमजी लैब्स और मैक्स हेल्थकेयर लैब जैसी टॉप प्राइवेट लैब्स में 3,000 रुपए से लेकर 8,000 रुपए तक हो सकती है. इसमें एचएमपीवी, एडेनोवायरस, कोरोनावायरस 229 ई और कोरोनावायरस एचकेयू 1 जैसे संक्रमण भी शामिल है. कुल कॉस्ट 20,000 रुपए तक भी जा सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )