एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मां बनने के सपने पर भारी पड़ सकता है मोटापा, जानिए प्रेग्नेंसी के लिए ओबेसिटी से बचना कितना है जरूरी
Obesity: मोटापा कई तकलीफों की वजह तो होता ही ये मां बनने के सपने के बीच भी रोड़ा बन सकता है. जानिए मोटापा यानी कि ओबेसिटी से कैसे बढ़ती हैं परेशानियां?
How Obesity Affect Pregnancy: ओबेसिटी यानी कि मोटापा कई तरीके से सेहत पर भारी पड़ता है. ये फिजिकल हेल्थ के लिए जितना खतरनाक है उतना ही खतरनाक मेंटल हेल्थ के लिए भी है. इसके बावजूद लोग इस तकलीफ को इग्नोर करते हैं. जिसकी वजह से मोटापा और दूसरी तकलीफों का कारण बनता चला जाता है. खासतौर से उन महिलाओं के लिए जो कंसीव करना चाहती हैं लेकिन मोटापे का शिकार है. ये मोटापा मां बनने के सपनों के बीच बड़ा रोड़ा बन कर सामने आता है.
प्रेग्नेंसी पर मोटापे का असर
ज्यादा बीएमआई यानी कि बॉडी मास इंडेक्स होने से ओव्यूलेशन की प्रक्रिया गड़बड़ हो सकती है. इसकी वजह से कंसीव करना मुश्किल हो जाता है.
असफल आईवीएफ का खतरा
ओबेसिटी की शिकार महिला पर आईवीएफ भी कारगर होगा या नहीं, कहा नहीं जा सकता.
मिसकैरिज का खतरा
ओबेसिटी से पीड़ित महिलाओं के लिए ये सबसे बड़ा खतरा होता है. हो सकता है उनका गर्भ गिर जाए. या, फिर बच्चा मृत ही पैदा हो.
हार्ट से जुड़ी समस्या
कोई प्रेग्नेंट महिला ओबेसिटी की शिकार है तो उसे हार्ट डिजिज या कार्डियोवस्कूलर डिजिज होने की आशंका बढ़ जाती है.
सोने में दिक्कत
ओबेसिटी से पीड़ित महिला को सोने में दिक्कत हो सकती है. ओबेसिटी से पीड़ित प्रेग्नेंट महिला को स्लीप एपेनिआ हो सकता है. जो गंभीर अवस्था में जानलेवा भी हो सकता है.
दूसरे ऑर्गन्स को तकलीफ
ओबेसिटी के साथ साथ कंसीव करना शरीर के दूसरे अंगों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. लिवर, किडनी जैसे जरूरी ऑर्गन ओबेसिटी के चलते किसी तकलीफ का शिकार हो सकते हैं.
सांस लेने में दिक्कत
ओबेसिटी के साथ साथ प्रेग्नेंसी होने पर सांस लेने में दिक्कतें हो सकती हैं. वैसे ही ओबेस यानी कि मोटापे से पीड़ित लोगों को सांस लेना मुश्किल होता है. गर्भावस्था में ये समस्या और भी गंभीर हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
बिहार
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement