(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Benefits Of Pulpy Fruits: ब्लड शुगर कंट्रोल रखते हैं ये गूदेदार फल, बेड कॉलेस्ट्रोल की भी हो जाती है छुट्टी
How To Control High Blood Sugar: बढ़े हुए ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए आप अपनी विंटर और समर डायट में इन सीजनल फलों और सब्जियों को शामिल करें. आपकी हेल्थ नैचरली अच्छी बनी रहेगी...
Health Benefits Of Plum: आलूबुखारा मुख्य रूप से गर्मियों का फल है. भारत में तो इसकी खेती भी कम होती है लेकिन अफगानिस्तान से यह बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट होता है. आप कहेंगे कि भरी सर्दियों में हम आपको गर्मी के इस फल के बारे में क्यों बता रहे हैं, ऐसा इसिलए क्योंकि जिस तरह से सर्दी के मौसम में आप हर दिन टमाटर का जूस पीकर अपने शरीर को कई भयानक बीमारियों से बचा सकते हैं, ठीक इसी तरह गर्मी के मौसम में आलूबुखारा का सेवन करना चाहिए.
ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने के लिए आप सर्दी के मौसम में हर दिन एक गिलास टमाटर और गाजर का जूस पिएं, जिसमें चुकंदर भी मिक्स कर सकते हैं. और जब गर्मियां शुरू हो जाएं तो आप हर दिन कम से कम दो आलूबुखारा जरूर खाएं. इस विधि से वो लोग अपने आपको हेल्दी और फिट रख सकते हैं, जो इन दोनों समस्याओं यानी ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रोल से गुजर रहे हैं. हम आपको आलूबुखारा के बारे में इसीलिए बता रहे हैं ताकि आपको क्लीयर रहे कि मौसम बदलते ही हेल्थ को कैसे मेंटेन रखना है...
क्या फायदा देता है आलूबुखारा?
हाई ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने के अलावा भी आलूबुखारा कई गंभीर बीमारियों से बचाता है. जैसे...
- हड्डियों की समस्याओं को दूर रखता है. हड्डियां कमजोर होना, हड्डियों में गैप आना जैसी समस्याओं से बचाव करता है. आमतौर पर ये सभी समस्याएं किसी गंभीर बीमारी या फिर बढ़ती उम्र के कारण होती हैं.
- इसमें बड़ी मात्रा में ऐंटिऑक्सिडेंट्स होते हैं इसलिए इसे खाने से फ्री रेडिकल्स की मात्रा कंट्रोल रहती है और इनके द्वारा शरीर को पहुंचाए गए नुकसान की भरपाई भी हो जाती है.
- विटामिन्स से भरपूर होने के कारण यह इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में काम करता है और कई मौसमी बीमारियों से बचाता है.
- जिन्हें एनीमिया की शिकायत हो, उन्हें इस फल का सेवन जरूर करना चाहिए. चुकंदर-गाजर और टमाटर की तरह यह भी हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने में मदद करता है.
जवां बनाए रखता है आलूबुखारा
- आलूबुखारा एक सुपरफूड है. इसे खाने से ना केवल सेहत में सुधार होता है बल्कि त्वचा और बालों को भी खूब फायदा मिलता है. खूबसूरती बढ़ाने में आलूबुखारा बहुत अधिक लाभकारी होता है क्योंकि इसके सेवन से कोलेजन का स्तर बढ़ता है.
- कोलेजन के बारे में हम आपको अक्सर बताते हैं कि यह एक खास तरह का प्रोटीन है, जिसका उत्पादन त्वचा स्वयं करती है और इससे स्किन सेल्स को जल्द रिपेयर किया जाता है साथ में नई कोशिकाओं का निर्माण होता है.
- नियमित रूप से आलूबुखारा खाने वाले लोगों की हेल्थ साइकल कुछ इस तरह से बन जाती है...
आलूबुखारा खाने से शरीर में ऐटिंऑक्सिडेंट्स और न्यूट्रिऐंड्स पहुंचते हैं- इनसे फ्री रेडिकल्स कंट्रोल होते हैं- इससे स्किन का ग्लो बढ़ता है- न्यूट्रिऐंट्स से इम्युनिटी बढ़ती है और हीमोग्लोबिना का स्तर बढ़ता है- इससे स्किन में पिंक ग्लो आता है और शरीर स्वस्थ रहता है-यह फाइबर रिच होता है इसलिए इसे खाने से पेट साफ रहता है और कब्ज की समस्या नहीं होती.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: कुछ लोगों की डायबिटीज हो जाती है पूरी तरह ठीक जबकि दूसरों की नहीं, जानिए क्यों है ऐसा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )