कोविड के नए वेरिएंट पर सरकार की हाईलेवल मीटिंग, अगर फिर से फैला तो कितना खतरनाक होगा?
एएनआई के मुताबिक ग्लोबल और नेशनल लेवल पर कोविड -19 की स्थिति के साथ-साथ उसके नए वेरिएंट को देखते हुए. भारत के प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में एक हाई लेवल की मीटिंग की गई.

इस दुनिया से कोरोनावायरस (Coronavirus) कभी खत्म नहीं होगा अब ऐसा लग रहा है. जब भी लगता है कोरोनावायरस खत्म हो गया है उसका नया वेरिएंट किसी न किसी रूप में आ जाता है. कोरोनावायरस का प्रकोप अब पहले की तरह नहीं है लेकिन इसके नए-नए वेरिएंट आए दिन अलग-अलग देशों में मिल रहे हैं. अमेरिका, डेनमार्क और इजराइल जैसे देशों में कोरोना के नए वेरिएंट BA.2.86 के केस सामने आ चुके हैं. WHO के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट हमेशा पुराने वाले से अलग होते हैं इसलिए इसके लक्षणों को समझने में थोड़ा वक्त लगता है. फिलहाल दुनिया की नजर कोरोना के नए वेरिएंट BA.2.86 पर बना हुआ है. इधर भारत भी इस नए वेरिएंट को लेकर अपनी तैयारी कर चुकी है.
कोविड के नए वेरिएंट पर सरकार की हाईलेवल मीटिंग
एएनआई के मुताबिक ग्लोबल और नेशनल लेवल पर कोविड -19 की स्थिति के साथ-साथ उसके नए वेरिएंट को देखते हुए. भारत के प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में एक हाई लेवल की मीटिंग की गई. इस मीटिंग को करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह था दुनियाभर में पाए गए कोविड के नए वेरिएंट के केसेस. साथ ही साथ SARS-CoV-2 वायरस से जुड़े केसेस भी सामने आ रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नीति आयोग के सदस्य विनोद पॉल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएमओ सलाहकार अमित खरे, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक राजीव बहल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव सुधांश पंत, प्रधान मंत्री के अतिरिक्त सचिव बैठक में पुण्य सलिला श्रीवास्तव और जैव प्रौद्योगिकी सचिव राजेश एस गोखले शामिल हुए.
स्वास्थ्य सचिव ने रेखांकित किया कि WHO के मुताबिक कोविड के नए वेरिएंट BA.2.86 के बढ़ते केसेस चार देशों में रिपोर्ट किया गया है जबकि EG.5 50 से अधिक देशों में रिपोर्ट किया गया है. पिछले सात दिनों में पूरी दुनिया में इसके कुल 2,96,219 नए मामले सामने आए हैं. भारत दुनिया की आबादी में लगभग 17 प्रतिशत का योगदान देता है और पिछले सप्ताह में 223 मामले सामने आए हैं जो नए वैश्विक मामलों का लगभग 0.075 प्रतिशत है.यह भी बताया गया कि पूरे देश में नए सीओवीआईडी -19 मामलों का दैनिक औसत 50 से नीचे है और इसने साप्ताहिक आधार पर 0.2 प्रतिशत से कम की है जो एक राहत वाली बात है.
पीके मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि देश में कोविड -19 की स्थिति स्थिर है और देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियां अभी भी तैयार हैं. राज्यों के लिए इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी या गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण के मामलों पर नजर रखना महत्वपूर्ण है. दुनियाभर में कोविड के मिल रहे केसेस पर भारत सरकार की पूरी नजर है. और जिसके आधार पर देश में तैयारी कर ली गई है.
नए कोविड वैरिएंट BA.2.86 के लक्षण
कोविड के नए वैरिएंट BA.2.86 में सिर में दर्द या शरीर दर्द की समस्या हो सकती है.
तेज बुखार, खांसी और थकान होना काफी कॉमन लक्षण है.
BA.2.86 की चपेट में आने पर गले में खराश, दर्द, खाना निगलने में समस्या हो सकती है.
कोविड का नया वैरिएंट पाचन क्रिया को भी बिगाड़ सकता है. इससे पेट दर्द, दस्त और उल्टी जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं.
सांस लेने में दिक्कत और गले में बलगम जमना
नए कोविड वैरिएंट के मरीजों में भूख की कमी देखने को मिली है.
कुछ मरीजों की सूंघने की क्षमता कम हो सकती है.
भारत में कितना खतरनाक कोविड का नया वैरिएंट
अब अगर कोविड के नए वैरिएंट BA.2.86 को लेकर भारत की बात करें तो अभी तक देश में इस वैरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है. हालांकि, संक्रमित देशों से आने वाले लोगों के संपर्क में आने से यहां भी यह वैरिएंट फैल सकता है. इसलिए डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट जरूरी सावधानी बरतने को कह रहे हैं.
नए कोविड वैरिएंट से सुरक्षित रखने के टिप्स
सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें, मास्क लगाना न भूलें.
खांसते या छींकते समय मुंह ढकें.
कुछ भी खाने से पहले और बाद में हाथ को अच्छी तरह साबुन से वॉश करें.
घर में बच्चे, गर्भवती महिला या बुजुर्गों का खास ख्याल रखें.
आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें. किसी बीमार के फिजिकल कॉन्टेक्ट में आने से बचें.
कोविड के नए वैरिएंट से बचने इम्यूनिटी बढ़ाएं, बेहतर डाइट फॉलो करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: दाल, चना और बीन्स को बनाने से पहले कितनी देर भिगोना चाहिए? जानें यहां सही जवाब
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

