How to Be Happy: हम अपनी जिंदगी में जो कुछ भी करते हैं वो सब अपनी खुशी के लिए ही करते हैं. हालांकि अपने मन से लिए फैसलों के बावजूद हम कई बार खुश नहीं हो पाते. हमें कई तरह की चिंताएं और परेशानियां घेर लेती हैं. और उन चिंताओं के बारे में सोच-सोचकर हम और ज्यादा परेशान हो जाते हैं. खुशियां आपकी जिंदगी में तभी कदम रखती है, जब आप खुद को खुशमिजाज बना लें. जिंदगी में छोटे-छोटे मसलों को इग्नोर कर दें और बड़ी-बड़ी खुशियों की तलाश में जुट जाएं. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप खुश रह सकते हैं.


1. मुस्कुराते रहें


जब आप खुश होते हैं और मुस्कुराते हैं तो कई बार चिंता से मुक्त हो जाते हैं. आपने कई बार ऐसी महसूस भी किया होगा कि हंसते-मुस्कुराते वक्त आप सिर्फ मूमेंट एन्जॉय करते हैं. हम मुस्कुराते हैं क्योंकि हम खुश होते हैं. हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि आप यूहीं चेहरे पर नकली मुस्कान लिए घूमते रहे. 


2. व्यायाम करें


व्यायाम सिर्फ आपके शरीर के लिए नहीं, आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी होता है. एक्सरसाइज करने के बाद आप स्ट्रेस-फ्री फील करते हैं. रेगुलर एक्सरसाइज से आत्म-सम्मान और खुशी को बढ़ावा मिलता है, जिससे तनाव और चिंता और डिप्रेशन से निजात मिलती है. 


3. भरपूर नींद लें


हर वयस्क को हर दिन कम से कम 7-8 घंटे की नींद की जरूरत होती है. लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से हम ठीक से नींद नहीं ले पाते. सिर्फ 4-5 घंटे ही सो पाते हैं. भरपूर नींद न लेने की वजह से भी हम खुश नहीं रह पाते और चिंता एवं परेशानियों से जूझते रहते हैं. पर्याप्त नींद बेहतर स्वास्थ्य, मस्तिष्क के कार्य और भावनात्मक कल्याण के लिए बेहद जरूरी है. पर्याप्त नींद लेने से दिल की बीमारी, डिप्रेशन और डायबिटीज जैसी बीमारियों का जोखिम भी कम रहता है.


4. बुरे पलों को स्वीकार करें


पॉजिटिव एटीट्यूड होना आमतौर पर अच्छी बात होती है. बुरी चीजें सभी के साथ होती हैं, क्योंकि यह जीवन का हिस्सा है. लेकिन बुरे पलों से खुद को बांध लेना ठीक नहीं है. जो बीत गया उसे भुला दें और आगे बढ़ें, क्योंकि एक बेहतर भविष्य आपका इंतजार कर रहा है. 


5. दूसरों से न करें अपनी तुलना


चाहे सोशल मीडिया हो, ऑफिस हो या स्कूल क्लास हो, कहीं भी खुद को दूसरों से कंपेयर ना करें. क्योंकि जब आप कंपेयर करने लग जाते हैं तब खुद-ब-खुद दुखी हो जाते हैं और चिंताओं से घिर जाते हैं. कंपटीशन करना अच्छी बात है, लेकिन किसी से अपनी तुलना कर देना गलत है. क्योंकि सबकी योग्यताएं अलग-अलग होती हैं.


ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की 'चिकचिक' से हैं परेशान, छुड़ाना चाहते हैं पीछा? अपनाएं ये ट्रिक्स