Weight Loss Tips: जीरे के पानी से ऐसे करें मोटापा कम, जानें किस टाइम पीना सेहत के लिए सही
मोटापा कई बीमारियों का खतरा होता है इससे छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको एक ड्रिंक के बारे में बताएंगे.
आजकल के बदलते खान-पान की वजह से लोग मोटापे का शिकार होते जा रहे हैं. मोटापे से छुटकारा पाने के लिए लोग कई मेहनत करते हैं. लेकिन कुछ लोगों को कोई असर नहीं होता है. बता दें कि मोटापे की वजह से कई गंभीर बीमारी हो सकती है. इसे जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी छुटकारा पा लेना चाहिए. लंबे समय तक मोटापा रहना बड़ी बीमारी का खतरा बन सकता है. आप भी मोटापे से परेशान है तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसे ड्रिंक के बारे में बताएंगे जिसका रोजाना सेवन कर आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं.
करें इसका सेवन
मोटापा कम करने के लिए लोग दवाइयां, पाउडर जैसी चीजों का सेवन करते हैं. लेकिन जरूरत से ज्यादा दवाइयां खाना सेहत पर खतरनाक असर डाल सकता है. इसके बदले आप रोजाना जीरे का पानी पी सकते हैं. जीरे का पानी मोटापा कम करने में काफी मदद करता है. इसे पीने का सही समय रोजाना सुबह होता है. आप भोजन से पहले भी जीरे के पानी का सेवन कर सकते हैं, यह आपके पेट से जुड़ी हर समस्या को दूर करता है. कुछ लोग रात में भी जीरे के पानी का सेवन करते हैं, लेकिन रात में इसका पानी पीने से कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है. कोशिश करें खाली पेट जीरे का पानी पी ले, यह आपके पेट की सारी गंदगी को निकालने में मदद करेगा.
ऐसे बनाएं जीरे का पानी
जीरे का पानी बनाना बेहद आसान होता है सबसे पहले आपको एक चम्मच जीरा रात भर एक गिलास में भिगोकर रखना है. सुबह सबसे पहले उठकर आपको इसे छान लेना है और फिर आप इसे पी सकते हैं. अगर आप चाहे तो इसमें शहद या नींबू का रस भी मिला सकते हैं, इससे भी जल्द वजन कम होने की संभावना होती है. आप काला नमक भी जीरे के पानी में डालकर पी सकते हैं. ध्यान रहे कुछ लोगों को इसका सेवन करने से एलर्जी या अन्य परेशानी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : अचानक से आ जाए पैर में मोच तो उसी समय करें ये काम, तुरंत मिल जाएगा आराम
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )