Health Tips: कहीं आपके Cooking Oil में रंग की मिलावट तो नहीं, इन स्टेप्स से घर पर ही चेक करें शुद्धता
तेल में की जाने वाली मिलावटों में से एक है मेटानिल येलो कलर की मिलावट. आपके खाने के तेल में यह मिला है या नहीं इसे आसानी से नहीं पहचाना जा सकता. अपनाएं यह तरीका.
![Health Tips: कहीं आपके Cooking Oil में रंग की मिलावट तो नहीं, इन स्टेप्स से घर पर ही चेक करें शुद्धता How to check colour adulteration in cooking oil Health Tips: कहीं आपके Cooking Oil में रंग की मिलावट तो नहीं, इन स्टेप्स से घर पर ही चेक करें शुद्धता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/7edf68d116c38391e0e906a3a3ff5d95_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How to check if your cooking oil is adulterated: भोजन बनाने की सामग्रियों में तेल सबसे अहम माना जाता है. खरीददारी करते वक्त हर गृहणी अपनी समझ से अच्छे से अच्छा सामान ही खरीदती है लेकिन बाजार में बैठे कुछ लोग मिलावट के नए तरीके खोज ही लाते हैं. तेल में की जाने वाली मिलावटों में से एक है मेटानिल येलो कलर की मिलावट. इससे तेल का रंग अच्छा दिखता है और आपके खाने के तेल में यह मिला है या नहीं इसे आसानी से नहीं पहचाना जा सकता.
हम जो तरीका आपसे शेयर करने जा रहे हैं उससे तेल में किसी भी प्रकार के रंग की मिलावट चेक की जा सकती है. ये वो रंग होते हैं जिनका प्रयोग खाने में वर्जित है. अगर रिजल्ट मनमाफिक न आए तो समझ जाइये आप मिलावट वाला तेल खा रहे हैं.
ऐसे करें चेक –
अपने कुकिंग ऑयल को चेक करने के लिए एक टेस्ट ट्यूब में पांच एमएल तेल लें. अगर टेस्ट ट्यूब न हो तो किसी छोटी सी कांच की ढ़क्कन वाली शीशी में भी तेल ले सकते हैं. इसमें पांच एमएल कांस्ट्रेटेड एचसीएल यानी हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिलाएं. इसके बाद इसे अच्छे से मिला दें.
अब शीशी को पांच मिनट के लिए ऐसा ही छोड़ दें. अगर आपके तेल में किसी प्रकार के रंग की मिलावट होगी तो थोड़ी ही देर में एसिड वाली लेयर पर रंग छूटकर इकट्ठा हो जाएगा. यानी ऊपरी लेयर पर रंग होगा. आपका तेल अगल प्योर होगा तो कोई रंग नहीं छूटेगा.
हो सकता है नुकसान –
मिलावट वाला तेल खाने से तुरंत कोई समस्या महसूस नहीं होती लेकिन लंबे समय तक इसका इस्तेमाल बहुत सी हेल्थ प्रॉब्लम्स खड़ी कर सकता है. इससे सबसे ज्यादा दिमाग के काम करने की शक्ति पर असर पड़ता है. बेहतर होगा कि अपने खाने के तेल को टेस्ट करने के बाद ही प्रयोग में लाएं.
यह भी पढ़ें:
Health and Fitness Tips: Liver को रखना चाहते हैं स्वस्थ? तो इन चीजों को करें डाइट में शामिल
Kitchen Hacks: बनाना है हेल्दी ब्रेकफास्ट? तो झटपट बनाएं पनीर चीला, जानें रेसिपी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)