Diet For Healthy Liver: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लिवर (liver)की अहमियत बहुत जरूरी होती है. वो लिवर ही है जो शरीर की सारी गंदगी को डिटॉक्स करके बाहर निकालता है. अगर किसी के शरीर में लिवर कमजोर या अनहेल्दी है तो शरीर बहुत सारी बीमारियों और संक्रमण का शिकार हो सकता है. इसलिए एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि लिवर को स्वस्थ रखने के लिए सही खान पान बेहद जरूरी है. चलिए आज जानते हैं कि लिवर को हेल्दी रखने के लिए आपको किस तरह के किफायती फूड्स की जरूरत है.
ताजे फल और सब्जियों पर करें फोकस
लिवर को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप हमेशा सही डाइट का चुनाव करें. बासी और खराब भोजन का सेवन करने से लिवर खराब हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि जब भी भोजन करें तो भोजन ताजा और स्वस्थ होना चाहिए.
मौसमी फूड करेंगे लिवर को मजबूत
महंगे फल की बजाय अगर आप मौमसी सब्जियों और फलों को अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो आपके लिवर को फायदा होगा. जैसे गर्मियों में तुरई की सब्जी काफी सस्ती होती है, इसको डाइट में शामिल कर सकते हैं. गर्मियों में फल की बात करें तो स्ट्रॉबेरीज इस मौसम में काफी किफायती आती है इसलिए आप गर्मियों में स्ट्रॉबेरीज खा सकते हैं. सर्दियों के मौसम में आप हरी गोभी यानी ब्रोकोली को अपने भोजन में शामिल करें. इसके साथ ही सर्दियों में सेब काफी सस्ता और बढ़िया आता है और इस दौरान सेब आपके लिवर को हेल्दी बना सकता है.
एनिमल प्रोडक्ट से बनाएं दूरी
एक्सपर्ट कहते हैं कि जो लोग ज्यादा एनिमल प्रोडक्ट यूज करते हैं, उनके लिवर को बाकी लोगों से ज्यादा खराब होने का खतरा बना रहता है. जैसे रेड मीट का ज्यादा सेवन आपके लिवर को बीमार कर सकता है. इसके अलावा चिकन या टर्की जैसे फूड्स की बजाय अगर आप बीन्स, दाल या मटर चूज करेंगे तो आपका लिवर प्रोटीन भी इनटेक करेगा और उसकी सेहत भी बनी रहेगी.
स्टॉक में लेंगे तो होगा फायदा
लिवर को फायदा करने वाली काफी चीजें ऐसी हैं जो आप थोक में लेकर स्टॉक कर सकते हैं. जैसे ब्राउन राइस, बीन्स, ओट्स और नट्स आदि. किनोआ लिवर के लिए हेल्दी होता है, अगर आप इसे स्टॉक में लेगे तो इसे डेली डाइट में शामिल करके ज्यादा फाइबर शरीर को दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें