(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टीवी साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना डैमेज हो सकती है स्क्रीन
TV Cleaning Tips: टीवी साफ करने के दौरान हमें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि स्क्रीन डैमेज होने से बच सके. आइए जानते हैं ऐसे टिप्स के बारे में-
Cleaning Hacks: स्वच्छ वातावरण के लिए घर की साफ-सफाई बहुत ही जरूरी होती है. खासतौर पर घर के हर छोटे-मोटे सामान को क्लीन करना बहुत ही जरूरी है. अक्सर हम घर के नॉर्मल सामान की सफाई तो आसानी से कर लेते हैं, लेकिन इलेक्ट्रिकल सामान की सफाई करना हमारे लिए काफी मुश्किलों से भरा टास्क हो जाता है. खासतौर पर टीवी को साफ करना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि हमारी थोड़ी सी गलती स्क्रीन को चकनाचूर कर सकती है. आइए जानते हैं किस तरह टीवी (How to Clean TV) को साफ करें.
टीवी का प्लग निकालकर करें साफ
टीवी को साफ करने के लिए सबसे पहले टीवी का प्लग बोर्ड से निकाल लें. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि टीवी किसी भी तरह से करंट के संपर्क में न हो. हम में से कई ऐसे लोग हैं जो बिना टीवी का प्लाग निकाले उसे साफ करने लग जाते हैं. ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट या फिर करंट लगने की संभावना होती है. इसलिए कोशिश करें कि टीवी को साफ करने से पहले इसे बिजली के संपर्क से हटा दें.
एलसीडी टीवी का साफ करना
इन दिनों अधिकतर लोगों के घरों में एलसीडी या फिर स्मार्ट टीवी होती है. इस तरह की टीवी को साफ करते समय आपको बेहद सावधानी की जरूरत है. जब भी एलसीडी टीवी को साफ करें तो इसे एक साइड से जरूर पकड़ लें ताकि आपके टीवी को सपोर्ट मिल सके.
इस्तेमाल करें माइक्रोफाइबर कपड़ा
टीवी की स्क्रीन बहुत ही नाजुक होती है. इसलिए किसी भी कपड़े से टीवी को साफ करने के बजाय माइक्रोफाइबर कपड़ा ही यूज करें. अगर आपके पास माइक्रोफाइबर नहीं है तो सूती कपड़े का इस्तेमाल करें. टीवी को साफ करने के दौरान माइक्रोफाइबर कपड़े को हल्का गीला कर लें. इसके बाद इससे टीवी के स्क्रीन की सफाई करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )