पानी की बोतल यूज करते-करते उसमें काले-काले गंदे बैठ जाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे इसे साफ करें? एक बात हमेशा याद रखें कि जब पानी की बोतल ठीक से साफ नहीं करेंगे तो उसमें बैक्टीरिया पनपने लगेंगे और उससे निजात पाना बहुत मुश्किल है. जब से कोरोना ने पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में लिया तब से लोग साफ-सफाई और अपनी हेल्थ को लेकर ज्यादा सजग हो गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पानी की बोतल ज्यादा दिन तक यूज करने के कारण उसमें बैक्टीरिया धीरे-धीरे जमने लगती है जिसका बुरा असर हमारे शरीर पर पड़ता है. कुछ समय के बाद सेहत काफी ज्यादा खराब होने लगता है और व्यक्ति कई तरह की बीमारियों से घिर जाता है. आइए आज आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कैसे आप अपनी पानी की बोतल साफ करें . जिससे आप बीमारियों से बचें रहेंगे. 


गंध आने पर बार-बार बोतल को धोना शुरू करें


'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञ लेस्ली रीचर्ट (leaning expert Leslie Reichert) ने पानी की बोतल साफ करने का एक अनोखा तरीका शेयर किया है. बोतल में बैक्टीरिया आसानी से अपना घर बना लेती हैं. ऐसे में बोतल को रोजाना साफ करना बेहद जरूरी है. लेस्ली रीचर्ट के मुताबिक अगर बोतल में रखे पानी से अलग तरह की गंध आने लगे या टेस्ट बदल जाए तो एक बात जरूर ध्यान रखें. अपना बोतल बदल लें नहीं तो बोतल को बार-बार धोना शुरू कर दें. 


इन ब्रश से बोतल करें साफ


लेस्ली आगे कहते हैं कि जब भी आप पानी की बोतल का यूज करते हैं यह पूरा मुमकीन है कि उसमें फंगस या फफूंदी लग जाते हैं. बोतल के नीचले हिस्से को साफ करना है तो एक ब्रश ले लें. जिसकी मदद से आप आराम से बोतल के नीचे हिस्से को साफ कर सकते हैं.  और ढक्कन को साफ करने के लिए एक छोटा सा ब्रश लें.  इसके साथ-साथ आप फिजी क्लीनिंग टैबलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बोतल में टैबलेट डालकर रात में रहने दें और फिर आप सुबह देखेंगे कि बैक्टीरिया खात्मा हो गया है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: डार्क चॉकलेट हेल्दी है! यह सोचकर अगर आप खूब दबाकर खाते हैं तो संभल जाएं