Joint Pain: जोड़ों के दर्द को दूर करने के लिए ब्लड में यूरिक एसिड कंट्रोल करना है जरूरी, अपनाएं ये उपाय
Tips to Control Uric Acid: यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए आप कई तरह के उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार टिप्स के बारे में-
![Joint Pain: जोड़ों के दर्द को दूर करने के लिए ब्लड में यूरिक एसिड कंट्रोल करना है जरूरी, अपनाएं ये उपाय How to Control uric acid in Hindi Joint Pain: जोड़ों के दर्द को दूर करने के लिए ब्लड में यूरिक एसिड कंट्रोल करना है जरूरी, अपनाएं ये उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/f27655575294f2f73ab0c2b739f0fa731664202641302429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uric Acid Control: यूरिक एसिड हर व्यक्ति के ब्लड में पाया जाता है. यह समस्या तब बन जाता है जब ब्लड में इसका स्तर काफी ज्यादा बढ़ने लगता है. दरअसल, हमारे शरीर में प्यूरीन की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ने लगती है. किडनी को इसे फिल्टर करने में परेशानी होती है, जिसकी वजह से ब्लड में यूरिक एसिड की अधिकता होने लगती है. यूरिक एसिड बढ़ने पर जोड़ों में दर्द, सूजन, लालिमा जैसी शिकायत हो सकती है. ऐसे में यूरिक एसिड को कंट्रोल करना बहुत ही जरूरी है. अगर आप यूरिक एसिड को कंट्रोल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्न उपायों का सहारा ले सकते हैं.
यूरिक एसिड बढ़ने पर क्या करें
यूरिक एसिड बढ़ने पर अलसी, हल्दी, अजवाइन इत्यादि का सेवन करें. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं विस्तार से-
अलसी है फायदेमंद
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए अलसी के बीजों का सेवन करें. इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर यूरिक एसिड को कंट्रोल करता है. इसका सेवन आप सुबह खाली पेट सीधेतौर पर कर सकते हैं. इसके अलावा अलसी का सेवन लड्डू के रूप में भी किया जा सकता है.
हल्दी है उपयोगी
ब्लड में यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है. हल्दी में मौजूद तत्व यूरिक एसिड के स्तर को कम करता है, जिससे जोड़ों में दर्द और सूजन से आराम मिल सकता है. अगर आप यूरिक एसिड को कंट्रोल करना चाहते हैं तो रोजाना हल्दी वाली चाय का सेवन करें.
मुलेठी है असरदार
अधिकतर लोग मुलेठी का सेवन सांसों से जुड़ी परेशानी को कम करने के लिए करते हैं. अगर आपको यूरिक एसिड कंट्रोल करना है तो मुलेठी का भी सेवन कर सकते हैं. मुलेठी में मौजूद गुण सूजन को कम करता है. साथ ही यह फ्री-रेडिकल्स से बचाव करने में आपकी मदद कर सकता है. इससे आप काफी हद तक यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Egg Allergy: अंडा खाते ही बच्चा बीमार पड़ता है तो हो सकती है एग से एलर्जी, ये हैं लक्षण
आजकल लोगों को क्यों होती है अधिक गैस बनने की समस्या और फूला रहता है पेट, जानें क्या है समस्या की जड़
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)