Intestinal Worms In Kids: बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, हेल्दी रहेगा आपका बच्चा
Child Health Tips: सर्दी में बच्चों के पेट में अक्सर कीड़े हो जाते हैं क्योंकि इस समय पर मीठी और चिकनाई से भरपूर चीजें अधिक खाई जाती हैं. जानें, बच्चे के पेट में कीड़े होने के लक्षण और घरेलू समाधान...
Stomach Worms: बड़ों की तरह ही बच्चों के पेट में कीड़े हो जाना एक आम समस्या है. इसे पहचानने का पहला तरीका तो यही है कि सोते समय बच्चे के मुंह से लार बहती है. लेकिन कई बार माता-पिता को इस बात का पता नहीं चल पाता है, जब तक कि लार सूखकर मुंह के साइड में जमने ना लगे. खासतौर पर सर्दी के मौसम में इस समस्या को लार के माध्यम से पहचान पाना मुश्किल होता है क्योंकि रजाई और ब्लैंकेट के कारण ये क्लीन हो जाती है.
ऐसे में आप किन लक्षणों के आधार पर ये पहचान कर सकते हैं कि बच्चे के पेट में कीड़े हो गए हैं, इस बारे में यहां बताया जा रहा है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि किन घरेलू नुस्खों के माध्यम से और कुछ खास फूड्स बच्चे को खिलाकर आप उसके पेट के कीड़ों को खत्म कर सकते हैं...
बच्चे के पेट में कीड़े होने के लक्षण क्या हैं?
- बच्चे को अक्सर पेट दर्द होने लगता है
- बच्चा अधिक चिड़चिड़ा हो जाता है
- बच्चे को एनल पॉइंट (गुदा मार्ग) पर खुजली होती है
- बार-बार डायरिया हो सकता है
- सूखी खांसी की समस्या भी इसी से संबंधित हो सकती है
- बच्चा जल्दी थक जाता है
- बच्चे का वजन घटने लगता है
- बच्चे को पहले की तुलना में अधिक और बार-बार भूख लगती है.
- सोते समय बच्चा दांत कटकटाने लगता है (दांत पीसना)
इस बात का रखें ध्यान
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जरूरी नहीं है पेट में कीड़े होने पर हर बच्चे में ये सभी लक्षण नजर आएं. हर बच्चे में लक्षण अलग हो सकते हैं और किसी बच्चे में सिर्फ एक लक्षण दिख सकता है तो किसी में एक से अधिक लक्षण भी दिख सकते हैं. इसलिए भ्रमित ना हों. यदि आपको लक्षण ठीक से समझ ना आएं तो डॉक्टर से मिलें और उन्हीं के अनुसार बच्चे का इलाज करें. यूं ही ऑनकाउंटर दवाएं मेडिकल से खरीदकर बच्चे को ना दें.
बच्चे के पेट में कीड़े होने पर क्या खिलाएं?
बच्चे के पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए आपको हर बार दवाओं की जरूरत नहीं है.बल्कि आप रसोई में रखी चीजों से भी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. यहां जानें इंग्रीडिऐंट् का नाम और इन्हें यूज करने की विधि...
- तुलसी और अदरक: तुलसी के 3 से 4 पत्ते पीसकर, इन्हें शहद में मिला दें, अब इस मिक्स में एक चुटकी सूखे हुए अदरक का पाउडर मिला लें और बच्चे को सुबह खाली पेट इस मिक्स का सेवन कराएं.
- काली मिर्च का पाउडर: रात को सोने से पहले आधा चम्मच शहद लेकर इसमें एक चुटकी काली मिर्च का पाउडर मिलाएं और बच्चे को खिला दें. ध्यान रखें, इसे खिलाने के बाद बच्चे को ब्रश कराएं और कुछ और खाने को ना दें.
- हल्दी पाउडर ऐसे खिलाएं: हल्दी और काली मिर्च का पाउडर एक-एक चुटकी लें और इन्हें आधा चम्मच शहद में मिला लें. अब इस मिक्स को बच्चे को खिला दें और ऊपर से गुनगुना पानी पिला दें. यह विधि रात को सोने से पहले करनी है और इसके बाद बच्चे को पेस्ट कराकर सुला दें.
बहुत जरूरी है ये बात जानना
यहां बताई गई सभी विधियां बच्चों के नाजुक शरीर और उनकी सेहत को ध्यान में रखकर बताई गई हैं. आप इनका उपयोग तब तक करें, जब तक बच्चे के पेट के कीड़े पूरी तरह खत्म नहीं हो जाते. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि ये सभी नुस्खे सिर्फ सर्दी के मौसम के लिए हैं, क्योंकि यहां बताई गई ज्यादातर चीजों की तासीर गर्म होती है इसलिए गर्मियों में इनका उपयोग ना करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड के लिए ऐसे करें खुद को तैयार, सर्दी में मिलेगा गर्मी का अहसास
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )