लिवर सिरोसिस की परेशानी को करना है दूर, अपनाएं ये 3 असरदार घरेलू नुस्खे
Health News: लिवर सिरोसिस की परेशानी को दूर करने के लिए आप तरह-तरह के घरेलू उपचार फॉलो कर सकते हैं. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में
![लिवर सिरोसिस की परेशानी को करना है दूर, अपनाएं ये 3 असरदार घरेलू नुस्खे How to Cure liver cirrhosis naturally लिवर सिरोसिस की परेशानी को करना है दूर, अपनाएं ये 3 असरदार घरेलू नुस्खे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/e459cf1a7cc0ce94cc52819ef41fdd261663326094505429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Liver Cirrhosis: लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. अगर लिवर में किसी तरह की परेशानी हो जाए तो यह पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है. दरअसल, लिवर की मदद से शरीर में मौजूद गंदगी को बाहर किया जा सकता है. ऐसे में लिवर सिरोसिस (cirrhosis) की समस्या हो जाए तो शरीर में कई तरह की परेशानियां जन्म दे सकती हैं. लिवर सिरोसिस की समस्याओं को दूर करने के लिए आप तरह-तरह के घरेलू उपचार अपना सकते हैं. आइए जानते हैं लिवर सिरोसिस होने पर क्या करें?
लिवर सिरोसिस के घरेलू उपचार
पपीता है फायदेमंद
लिवर सिरोसिस की परेशानियों को दूर करने के लिए ताजा पपीता खाएं. इसके साथ ही इस स्थिति में पपीता का बीज भी आपके स्वास्थ्य के लिए हेल्दी हो सकता है. अगर आप लिवर को हेल्दी रखना चाहते हैं तो पपीते के रस में नींबू को मिक्स करके इसका सेवन करें. इससे आपको काफी आराम मिलेगा. इसके साथ ही पपीते के बीज के रस में नींबू का रस मिक्स करके सेवन करने से भी आपको लाभ मिल सकता है.
सेब है लाभकारी
पाचन तंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए सेब काफी हेल्दी है. सेब में पेक्टिन (Pectin ) होता है जो पाचन तंत्र से विषाक्तता को कम करके लिवर को स्वस्थ रख सकता है. लिवर को स्वस्थ रखने के लिए खाने में रोजाना 2 सेब शामिल करेँ. अगर आप दो सप्ताह तक लगातार सेब का सेवन करते हैं तो यह लिवर सिरोसिस से आराम दिलाने में प्रभावी हो सकता है.
हल्दी है स्वास्थ्यकारी
लिवर सिरोसिस की समस्या को दूर करने के लिए हल्दी का सेवन करें. हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-सेप्टिक गुण मौजूद होते हैं जो लिवर को स्वस्थ रखने में प्रभावी हो सकता है. इसका सेवन करने के लिए हल्दी का दूध पिएं. यह आपके स्वास्थ्य को लाभ पहुंचा सकता है.
लिवर सिरोसिस की समस्याओं को दूर करने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को फॉलो कर सकते हैं. हालांकि, अगर आपकी समस्या काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लें.
ये भी पढ़ें-
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)