Morning Fatigue: सुबह उठने के बाद होती है थकान और आलस? इन उपायों से करें दूर
Health News: अगर आपको सुबह उठने के बाद आलस जैसा महसूस होता है तो इसके लिए आपको कुछ घरेलू उपाय अपनाने की जरूरत है. ताकि आप इस आदत को दूर कर सकें. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Better Sleep Remedies: सुबह उठने के बाद आपको घंटों तक बिस्तर पर पड़े रहने की आदत है तो इस आदत को सुधार लें. कई लोग उठने के बाद टाइमपास के लिए बिस्तर पर पड़े-पड़े मोबाइल चलाने लग जाते हैं. अगर आपको उठने के बाद जमीन पर पांव रखने का मन नहीं करता है तो यह आपकी काफी बड़ी कमजोरी हो सकती है. इसके साथ ही कुछ लोग उठने के बाद ऑफिस में पूरा दिन जम्हाई लेते रहते हैं. रोजाना के इस खराब रूटीन से अगर आप भी परेशान हो चुके हैं तो इसे तुरंत सुधार लें. इस खराब आदत को सुधारने के लिए आप कुछ घरेलू टिप्स अपना सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आपको उठने के बाद एनर्जेटिक फील हो सकता है. आइए जानते हैं अपने शरीर को पूरे दिन किस तरह एनर्जेटिक रखें?
बॉडी की करें मालिश
आयुर्वेद को काफी पुरानी चिकित्सा पद्धति मानी जाती है. इस चिकित्सा के जरिए आप अपनी इस आदत में भी सुधार ला सकते हैं. इसके लिए रोजाना सुबह उठने के बाद करीब 20 से 25 मिनट अपने पूरे शरीर की मालिश करें. इससे आपको काफी रिलैक्स फील होगा. वहीं, बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है.
सूर्योदय से पहले जगें
यदि आपको सुबह उठना काफी बड़ा टास्क लगता है तो इसके लिए अपनी आदतों में थोड़ा बदलाव करें. खासतौर पर कभी भी सूर्य उगने के बाद न उठें, बल्कि कोशिश करें कि सूर्योदय से पहले उठें. इससे आपका दिमाग एक्टिव रहता है. सुबह जल्दी उठने के बाद योगासन और प्रणायाम करें. आप चाहे तो मेडिटेशन भी कर सकते हैं.
डाइट को करें बेहतर
खानपान सही न होने की वजह से भी आपका शरीर आलस से भर जाता है. खासतौर पर खाने में ऑयली और मसालेदार चीजों को न शामिल करें. अगर आप हेल्दी रहना चाहते हैं तो हरी सब्जियां और साबुत अनाज को शामिल करें. साथ ही गर्म और अच्छे से पका हुआ खाना खाएं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )