Teeth Grinding Remedies: सोते समय कई लोगों को दांत किटकिटाने की आगत होती है. यह समस्या अधिकतर उन लोगों को होती है, जो स्ट्रेस, चिंता या फिर किसी तरह के डिप्रेशन से गुजर रहे हों. इसके अलावा शराब का अधिक सेवन, तंबाकू खाना, धूम्रपान इत्यादि कारणों से दांत किटकिटाने की आदत हो सकती है. इस परेशानी को कम करने के लिए आप कुछ आसान से घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-
सोते समय दांत किटकिटाने की परेशानी कैसे कम करें
सोते समय दांत किटकिटाने की परेशानी को कम करने के लिए आप कई तरह के उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार उपायों के बारे में-
गर्म सिंकाई
सोते समय अगर आपके दांत किटकिटा रहे हैं तो गर्म सिंकाई करें. यह जबड़ों में होने वाली सूजन को कम करता है. साथ ही ब्लड फ्लो बढ़ाता है. इससे दांत किटकिटाने की परेशानी दूर हो सकती है.
स्ट्रेस करें कम
स्ट्रेस अधिक लेने की वजह से भी दांत किटकिटा सकते हैं. इस स्थिति में स्ट्रेस को कम करें. हमेशा खुश रहें और चिंता से दूर रहें. इससे दांत किटकिटाने की परेशानी दूर हो सकती है.
हल्दी वाला दूध पिएं
दांत किटकिटाने की परेशानी को कम करने के लिए हल्दी वाला दूध पिएं. हल्दी वाला दूध पीने से दांत किटकिटाना दूर होगा. यह जबड़ों में होने वाली सूजन और दर्द को कम करता है. साथ ही आपको काफी आराम मिलेगा.
पोषक तत्वों से भरपूर आहार
दांत किटकिटाने की परेशानी को दूर करने के लिए मैग्नीशियम से भरपूर आहार का सेवन करें. इसके लिए अपने आहार में रोजाना डेयरी प्रोडक्ट्स, हरी सब्जियां, नट्स, बीज और ड्राई फ्रूट्स को शामिल करें. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा.
जबड़े की करें स्ट्रेचिंग
जबड़ों की स्ट्रेचिंग करने से भी दांत किटकिटाने की परेशानी दूर हो सकती है. इसके लिए रोजाना च्युइंगम चबाएं. साथ ही कुछ हल्के-फुल्के एक्सरसाइज करें. इससे जबड़ों की सूजन दूर होगी. साथ ही दांत किटकिटाने की परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा.
दांत किटकिटाने की परेशानी को दूर करने के लिए आप इन आसान से घरेलू उपायों को आजमाएं. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: -
Walking Style: सिर्फ इतने कदम चलने से कम होगा हार्ट अटैक, कैंसर, डिमेंशिया का खतरा