ब्रेस्ट इंप्लांट में शरीर के किस हिस्से से निकाला जाता है मांस? जानें कितना होता है खर्च
सुडौल शरीर पाने के लिए आजकल कई महिलाएं ब्रेस्ट इंप्लांट का सहारा लेती हैं, लेकिन इसका प्रोसीजर क्या होता है और कितना खर्च आता है आइए हम आपको बताते हैं A टू Z सारी जानकारी.
How To Do Breast Implant: खुद को आकर्षक दिखाने के लिए और एक अच्छी पर्सनालिटी पाने के लिए आजकल कई महिलाएं ब्रेस्ट इंप्लांट (breast implant) करवा रही हैं. इसका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, इसमें 18 से 24 साल की लड़कियां ब्रेस्ट इंप्लांट और 32 से 34 या 40 साल की महिलाएं ब्रेस्ट रिडक्शन (breast reduction) तक करवाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रेस्ट इंप्लांटेशन किस तरीके से किया जाता है, इसका प्रोसेस क्या है और कितना खर्च (breast implant expenditure) आता है, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ब्रेस्ट इंप्लांट करने के बारे में.
यह भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग
क्या होता है ब्रेस्ट इंप्लांट
ब्रेस्ट इंप्लांट एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से छोटे ब्रेस्ट के आकार को बढ़ाया जाता है. इसके लिए सिलिकॉन जेली का इस्तेमाल किया जाता है और ब्रेस्ट के कांख की तरफ से चीरा लगाकर इसमें सिलिकॉन जेली इंप्लांट की जाती है. खास बात यह होती है कि ब्रेस्ट इंप्लांट करने के बाद किसी को इस इंप्लांटेशन के बारे में पता नहीं चलता है और इससे शरीर पर भी कोई असर नहीं पड़ता. जो महिलाएं आगे जाकर बच्चों को जन्म देती हैं, उन्हें ब्रेस्ट फीडिंग कराने में भी परेशानी नहीं होती है, क्योंकि इस प्रक्रिया में ब्रेस्ट में बने मिल्क लोब्यूल के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की जाती है.
यह भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग
ब्रेस्ट इंप्लांटेशन का खर्चा
ब्रेस्ट इंप्लांटेशन एक महंगी सर्जरी प्रोसेस है, भारत में इस इंप्लांटेशन के ₹60000 से लेकर 2.5 लाख रुपए तक लगते हैं, जिसकी कई सारी सिटिंग होती है. महिलाओं के शरीर और जरूरत के हिसाब से उनकी बॉडी में सिलिकॉन जेली का इंप्लांटेशन किया जाता है जो कि 150 एमएल से लेकर 450 एमएल तक मिलता है और हर सिटिंग में थोड़ी-थोड़ी सिलिकॉन जेली ब्रेस्ट में इंप्लांट की जाती है. यह इंप्लांट आमतौर पर 8 से 10 साल तक चलता है.
ब्रेस्ट इंप्लांटेशन के जोखिम
ब्रेस्ट इंप्लांटेशन की प्रोसेस वैसे तो सेफ और सिक्योर होती है, लेकिन कई बार सर्जरी के दौरान संक्रमण सूजन या ब्लीडिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा शुरुआती स्टेज में ब्रेस्ट में दर्द, ब्रेस्ट का मोटा होना, ब्रेस्ट के आकार में बदलाव होना जैसी सामान्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )