(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बढ़ती उम्र के कारण कम हो रही है आपकी Memory या कोई और वजह है? कहीं ये बीमारी तो नहीं
बढ़ती उम्र के साथ याद्दाश्त कमजोर होना सामान्य है लेकिन कैसे पता लगाएं की यह उम्र का तकाजा है या डिमेंटिया नाम की मानसिक बीमारी? जानते हैं विस्तार से.
How to find out that you have memory lapse or not: बढ़ती उम्र के साथ याद्दाश्त कमजोर होना सामान्य है लेकिन कई बार यह किसी बीमारी का लक्षण भी हो सकता है. ऐसे में कैसे पहचानें कि आपको जो समस्या है वह उम्र के कारण है या आप डिमेंटिया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. कुछ तरीकों से आप दोनों के बीच अंतर कर सकते हैं.
चीजें रखकर भूल जाना और दूसरों पर शक करना –
कई बार किसी भी उम्र के लोग चीजें रखकर भूल जाते हैं पर समस्या तब होती है जब घंटो गुजारने के बाद भी उन्हें सामान वापस नहीं मिलता. यही नहीं ऐसे लोग खुद चीजें रखकर भूल जाते हैं और दूसरों पर शक करते हैं कि उन्होंने सामान गुमा दिया.
घर का रास्ता भूल जाना –
सामान्य समस्या होने पर लोग नये रास्तों में कंफ्यूज होते हैं जबकि डिमेंटिया नाम की बीमारी होने पर वे अपने ही घर का रास्ता भूल जाते हैं. घर के आसपास होने पर भी घर कैसे पहुंचे यह समझ नहीं पाते. कुछ केसेस में तो पेशेंट उसी रास्ते से बार-बार निकलता रहता है पर अपना घर नहीं पहचानता.
बात करते-करते विषय भूल जाना –
डिमेंटिया के पेशेंट बातचीत के बीच में यह भूल जाते हैं कि किस विषय पर बात हो रही थी. यही नहीं कई बार अपनी बात कहते-कहते वे यह ही भूल जाते हैं कि किस टॉपिक पर बोल रहे थे और इसके बाद क्या लाइन बोलना चाह रहे थे.
समय और घटनाएं याद नहीं रहती –
एक उम्र के बाद दिन और साल भूल जाना सामान्य है पर असमान्य है कि यह ही याद न रहे कि दो घटनाओं के बीच कितना समय गुजरा है. कौन सा साल चल रहा है और डॉक्टर से या किसी और से एप्वॉइंटमेंट कब था.
यही नहीं डिमेंटिया के पेशेंट को गिनती करने में भी समस्या होती है. वे कभी ज्यादा पैसे देते हैं, कभी कम. इन लक्षणों से आप पहचान सकते हैं कि आपकी मेमोरी लॉस उम्र के कारण है या बीमारी के कारण.
यह भी पढ़ें:
Haldi Face Pack: हल्दी फेस पैक लगाने के बाद न करें यह पांच गलतियां, फायदे के बजाय हो सकता है नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )