Post Navratri Diet : नवरात्रि के पावन अवसर पर बहुत सारे लोगों ने 9 दिन का व्रत किया होगा. व्रत के बारे में कहा जाता है कि यह बॉडी को डिटॉक्स करने का बेहतरीन तरीका है. अब जब यह त्योहार खत्म हो गया है, तो समय आ गया है कि आप अपने नियमित डाइट और जीवनशैली को दोबारा अपना लें. हालांकि ऐसा करते वक्त आपको सावधान रहना होगा, क्योंकि 9 दिन के व्रत के बाद कुछ भी खाना या सबकुछ खा लेना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. 


ऐसे में अपनाएं ये सरल टिप्स 


- अगर आपने नवरात्रि के दौरान मिठाई और तली-भुनी चीजों का सेवन किया है, तो अब सलाद खाकर इसकी भरपाई करने की कोशिश करें.


- भोजन न छोड़ें और थोड़ा-थोड़ा करके बार-बार खाएं. एकबार में ज्यादा खाना न खाएं.


- दही जैसे प्रायोटिक्स को अपने भोजन में शामिल करें. यह आपके पाचन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.


- शारीरिक रुप से एक्टिव रहें.


- मसालेदार खाने से बचकर रहें. क्योंकि यह आपकी आंत में जलन पैदा कर सकते हैं.


-  अपने शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखें. 


इस त्योहार के मौसम में स्वस्थ और खुश रहने के लिए इन सरल और प्रभावी सुझावों का पालन जरूर करें.


ये भी पढे़ं


Health Care Tips: इस जूस को पीने से नहीं जाएगा Weight Loss के बाद आपके चेहरे का ग्लो, जानें बनाने की रेसिपी


Health Care Tips: Oily Food खाने के बाद करें ये काम, नहीं होगा सेहत को नुकसान